ETV Bharat / state

कच्चा मकान ढहा, रेस्क्यू कर परिवार को सुरक्षित निकाला गया

कौशांबी में एक कच्चा मकान ढहने से एक महिला सहित उसके 4 बच्चे मलबे में दब गए. सभी सदस्यों की जान 3 घण्टे तक क्षतिग्रस्त मकान में अटकी रही. ग्रामीणों ने घर के पीछे की दीवार तोड़ कर घर में फसे लोगों को बाहर निकाला. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

कौशांबी में कच्चा मकान ढहा, मलबे में दबा परिवार सुरक्षित
author img

By

Published : Feb 23, 2019, 9:55 AM IST

कौशाम्बी: एक गांव में एक महिला और उसके चार बच्चों के लिए उनका आशियाना ही परेशानी का सबब बन गया. अचानक गिरे मकान में परिवार के 4 सदस्यों की जान तीन घण्टे तक में अटकी रही. मामले की जानकारी मिलने पर पहुंची जिला प्रशासन की टीम ने गांव वालों के साथ मिल कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला.

कौशांबी में कच्चा मकान ढहा, सभी को सुरक्षित निकाला गया

मामला सैनी कोतवली के नसीरपुर-फरीदपुर का है. जहां की रहने वाली निर्मला देवी का मकान अचानक गिर गया. मकान गिरने से निर्मला देवी सहित उनका लड़का दो लड़कियां और उनकी बहू मलबे में दब गई. पीड़ित परिवार के मुताबिक मकान गिरने के बाद मकान में फंसे होने पर वह बहुत घबरा गए थे.

undefined


लेकिन, उन्होंने उम्मीद का साथ नहीं छोड़ा था. चीख पुकार सुन आस-पास के लोगों और पुलिस ने आकर काफी मशक्कत के बाद उन्हें दीवार तोड़ कर बाहर निकला. सभी के सुरक्षित बाहर निकल जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

मकान गिराने की सूचना पर मौके पर पहुंची सिराथू तहसील की राजस्व टीम ने भी घटना स्थल का मुआयना कर पीड़ित परिवार को छत मुहैया कराये जाने की बात कही है.

कौशाम्बी: एक गांव में एक महिला और उसके चार बच्चों के लिए उनका आशियाना ही परेशानी का सबब बन गया. अचानक गिरे मकान में परिवार के 4 सदस्यों की जान तीन घण्टे तक में अटकी रही. मामले की जानकारी मिलने पर पहुंची जिला प्रशासन की टीम ने गांव वालों के साथ मिल कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला.

कौशांबी में कच्चा मकान ढहा, सभी को सुरक्षित निकाला गया

मामला सैनी कोतवली के नसीरपुर-फरीदपुर का है. जहां की रहने वाली निर्मला देवी का मकान अचानक गिर गया. मकान गिरने से निर्मला देवी सहित उनका लड़का दो लड़कियां और उनकी बहू मलबे में दब गई. पीड़ित परिवार के मुताबिक मकान गिरने के बाद मकान में फंसे होने पर वह बहुत घबरा गए थे.

undefined


लेकिन, उन्होंने उम्मीद का साथ नहीं छोड़ा था. चीख पुकार सुन आस-पास के लोगों और पुलिस ने आकर काफी मशक्कत के बाद उन्हें दीवार तोड़ कर बाहर निकला. सभी के सुरक्षित बाहर निकल जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

मकान गिराने की सूचना पर मौके पर पहुंची सिराथू तहसील की राजस्व टीम ने भी घटना स्थल का मुआयना कर पीड़ित परिवार को छत मुहैया कराये जाने की बात कही है.

Intro:ANCHOR-- कौशाम्बी में एक गांव में एक गरीब विधवा महिला और उसके 4 बच्चो के लिए उनका आशियाना ही परेशानी का सबब बन गया | अचानक तेज आवाज के साथ गिरे मकान में फसे परिवार के 4 सदस्यों की जान 3 घण्टे तक छतिग्रस्त मकान में फस अटकी रही | मामले की जानकारी होने पर पहुची जिला प्रशासन की टीम ने गांव वालों के साथ मिल कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।





Body:मामला सैनी कोतवली के नसीरपुर-फरीदपुर का है जहाँ की रहने वाली निर्मला देवी अचानक गिर गया ।मकान गिरने से निर्मला देवी का 1 लड़का 2 लडकिया और उनकी बहू गिरे मकान में फस गई । परिवार के 4 सदस्यों की जान 3 घण्टे तक छतिग्रस्त मकान में फस अटकी रही पीड़ित परिवार की महिला निर्मला देवी व् उनके बच्चो के मुताबिक मकान गिराने के बाद मकान में फसे होने पर उन्हें बहुत डर लग रहा था लेकिन उन्होंने उम्मीद का साथ नहीं छोड़ा था | चीख पुकार सुन आस पास के लोगो और पुलिस ने लोगो ने आकर काफी म्हणत के बाद उन्हें पीछे के रास्ते दीवाल तोड़ कर बाहर निकला है | सभी लोगो की मेहनत का ही नतीजा है कि आज वह अपने परिवार के बीच जिन्दा हालत में है | 


बाइट-- निर्मला देवी , पीड़ित महिला 

बाइट-- हरिओम , मकान में फसा युवक





Conclusion:मामले की जानकारी गांव वालों को हुई तो पूरा गांव निर्मला देवी के परिवार को बचाने में जुट गया।ग्रामीणों ने घर के पीछे की दीवाल तोड़ कर घर मे फसे लोगो को बाहर निकाला। दिरगज ने बताया कि सबसे पहले वो ऊपर जा कर महिला के परिवार को देख जिसके बाद घर के पीछे की दीवाल को तोड़ कर सभी लोगो को सुरक्षित बाहर निकाला गया ।


बाइट-- दिरगज , रिस्क्यू ऑपरेशन में शामिल ग्रामीण 


मकान गिराने की सूचना पर मौके पर पहुंची सिराथू तहसील की राजस्व टीम ने भी घटना स्थल का मुआइना कर पीड़ित परिवार को फिलहाल जाँच और कार्यवाही तक छत मुहैया कराये जाने की बात कही है |  


बाइट-- अंसार अहमद, राजस्व निरीक्षक, सिराथू, कौशाम्बी



 THAX N REGARDS
SATYENDRA KHARE
      KAUSHAMBI
    09726405658   


   

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.