कौशाम्बी: एक गांव में एक महिला और उसके चार बच्चों के लिए उनका आशियाना ही परेशानी का सबब बन गया. अचानक गिरे मकान में परिवार के 4 सदस्यों की जान तीन घण्टे तक में अटकी रही. मामले की जानकारी मिलने पर पहुंची जिला प्रशासन की टीम ने गांव वालों के साथ मिल कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला.
मामला सैनी कोतवली के नसीरपुर-फरीदपुर का है. जहां की रहने वाली निर्मला देवी का मकान अचानक गिर गया. मकान गिरने से निर्मला देवी सहित उनका लड़का दो लड़कियां और उनकी बहू मलबे में दब गई. पीड़ित परिवार के मुताबिक मकान गिरने के बाद मकान में फंसे होने पर वह बहुत घबरा गए थे.
लेकिन, उन्होंने उम्मीद का साथ नहीं छोड़ा था. चीख पुकार सुन आस-पास के लोगों और पुलिस ने आकर काफी मशक्कत के बाद उन्हें दीवार तोड़ कर बाहर निकला. सभी के सुरक्षित बाहर निकल जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
मकान गिराने की सूचना पर मौके पर पहुंची सिराथू तहसील की राजस्व टीम ने भी घटना स्थल का मुआयना कर पीड़ित परिवार को छत मुहैया कराये जाने की बात कही है.