कौशांबी: जिले में यमुना की धारा में पनचक्की लगाकर बालू का अवैध खनन जारी है. इसकी शिकायत मिलते ही डीएम ने प्रवर्तन दल टीम को घाट पर छापेमारी के निर्देश दिए. प्रवर्तन दल ने छापामार कार्रवाई करते हुए पनचक्की और अन्य सामान जब्त कर लिया है. खनन अधिकारी आरपी सिंह ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है. खान अधिकारी के मुताबिक अवैध खनन के मामले में पट्टेदार और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
मामला पिपरी थाना क्षेत्र के रसूलपुर ब्युर घाट का है. घाट में पनचक्की से अवैध खनन किए जाने की शिकायत स्थानीय लोगों ने डीएम अमित कुमार सिंह से की थी. डीएम के निर्देश पर खनन अधिकारी ने चायल एसडीएम और पिपरी पुलिस के साथ रसूलपुर ब्यूर घाट पर देर रात छापेमारी की. अफसरों के घाट पर पहुंचते ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया. खनन माफिया और घाट पर काम करने वाले मजदूर मौके से भाग निकले. जांच करने पहुंचे अफसरों ने घाट को सीज कर दिया. इसके अलावा दो पनचक्की और अन्य सामान जब्त कर लिए. खनन अधिकारी ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने पट्टा धारक के खिलाफ अवैध खनन का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
क्या कहते हैं खनन अधिकारी
जिला खनन अधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि रसूलपुर ब्यूर घाट पर रात को पनचक्की लगाकर यमुना की धारा में अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए घाट पर छापेमारी की गई. मौके से पनचक्की बरामद की गई है. घाट को सीज कर दिया गया है. इसके अलावा पट्टेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.