ETV Bharat / state

वर्चस्व को लेकर प्रधान और पूर्व प्रधान के बीच खूनी संघर्ष, कई घायल - रमसहायपुर गांव में दो पक्षों में विवाद

कौशाम्बी में वर्चस्व और जमीन को लेकर प्रधान और पूर्व प्रधान के बीच खूनी संघर्ष हुआ. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर लाठी और डंडे बरसाए. विवाद के दौरान फायरिंग भी की गई.

Etv Bharat
वर्चस्व और जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद
author img

By

Published : Nov 13, 2022, 2:58 PM IST

कौशाम्बी: जिले में पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान के बीच वर्चस्व और जमीन विवाद को लेकर रविवार की सुबह खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर पथराव किया. आरोप है कि दोनों पक्षों ने अवैध असलहों से जमकर फायरिंग की. गोली के छर्रे से एक राहगीर घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर मामले पर काबू पाया.

घटना मोहब्बतपुर पाइंस थाना क्षेत्र के रामसहायपुर गांव की है. यहां रमसहायपुर गांव में रविवार की सुबह सुजीत कुमार तिवारी पुत्र राजकुमार और राजकुमार पाण्डेय पुत्र दयाराम एक जमीन के टुकड़े पर कब्जे को लेकर आमने- ामने आ गए. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच 18 बिस्वा जमीन को लेकर करीब 20 साल से विवाद चल रहा है. राजस्व विभाग से जमीन का 11 बार नाप भी किया जा चुका है लेकिन, रविवार को इसी जमीन के विवाद मे अपने वर्चस्व को लेकर सुजीत कुमार के पक्ष से पूर्व प्रधान राजकरन और रामकुमार की तरफ से वर्तमान प्रधान चंद्र प्रकाश के समर्थक एक दूसरे के पक्ष को लेकर भिड़ गए. देखते ही देखते दोनों पक्ष के बीच पथराव शुरू हो गया. चश्मदीद ग्रामीण के मुताबिक एक दूसरे पक्ष ने अवैध तमंचा लेकर फायरिंग भी की.

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने दी जानकारी.

इसे भी पढ़े-हाईस्कूल के दो प्रमाण पत्र लेकर अग्निवीर परीक्षा का एडमिट कार्ड लेने पहुंचा नटवरलाल गिरफ्तार

गांव में हुई फायरिंग से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वहीं, इस फायरिंग में रास्ते से गुजर रहा छात्र आदर्श सिंह घायल हो गया. पथराव में दोनों पक्ष और राहगीर को मिलाकर 7 अधिक लोग घायल हुए है. विवाद के दौरान एक घर को निशाना बना कर उसकी दुकान में भी तोड़फोड़ की गई. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को डीवीआर भीड़ ने तहस नहस कर दिया. वहीं, पास में खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले करने की भी कोशिश की गई. हालांकि, समय रहते स्थानीय थाना पुलिस के पहुंचने के चलते आगजनी का प्रयास सफल नहीं हो सका. पुलिस ने दोनों पक्ष के कई लोगों को हिरासत में लेकर मौके पर शांति व्यवस्था कायम की. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि रमसहायपुर गांव में दो पक्षों में विवाद हो गया है. इसमें एक पक्ष पूर्व प्रधान का दूसरा पक्ष वर्तमान प्रधान का बताया जा रहा है. इस विवाद में एक घर को निशाना बना कर सामान की भी तोड़फोड़ की गई. इस विवाद के दौरान रास्ते से गुजर रहा एक छात्र घायल हुआ है. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छात्र की हालत सामान्य है. गोली चलने की पुष्टि के लिए छात्र का मेडिकल चेकअप और एक्स-रे कराया जा रहा है. यदि गोली चलने की पुष्टि होती है तो दोनों पक्षों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े-स्मैक के नशे ने करा दिया कत्ल, दोस्त को ड्रग्स मांगने पर उतारा मौत के घाट

कौशाम्बी: जिले में पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान के बीच वर्चस्व और जमीन विवाद को लेकर रविवार की सुबह खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर पथराव किया. आरोप है कि दोनों पक्षों ने अवैध असलहों से जमकर फायरिंग की. गोली के छर्रे से एक राहगीर घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर मामले पर काबू पाया.

घटना मोहब्बतपुर पाइंस थाना क्षेत्र के रामसहायपुर गांव की है. यहां रमसहायपुर गांव में रविवार की सुबह सुजीत कुमार तिवारी पुत्र राजकुमार और राजकुमार पाण्डेय पुत्र दयाराम एक जमीन के टुकड़े पर कब्जे को लेकर आमने- ामने आ गए. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच 18 बिस्वा जमीन को लेकर करीब 20 साल से विवाद चल रहा है. राजस्व विभाग से जमीन का 11 बार नाप भी किया जा चुका है लेकिन, रविवार को इसी जमीन के विवाद मे अपने वर्चस्व को लेकर सुजीत कुमार के पक्ष से पूर्व प्रधान राजकरन और रामकुमार की तरफ से वर्तमान प्रधान चंद्र प्रकाश के समर्थक एक दूसरे के पक्ष को लेकर भिड़ गए. देखते ही देखते दोनों पक्ष के बीच पथराव शुरू हो गया. चश्मदीद ग्रामीण के मुताबिक एक दूसरे पक्ष ने अवैध तमंचा लेकर फायरिंग भी की.

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने दी जानकारी.

इसे भी पढ़े-हाईस्कूल के दो प्रमाण पत्र लेकर अग्निवीर परीक्षा का एडमिट कार्ड लेने पहुंचा नटवरलाल गिरफ्तार

गांव में हुई फायरिंग से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वहीं, इस फायरिंग में रास्ते से गुजर रहा छात्र आदर्श सिंह घायल हो गया. पथराव में दोनों पक्ष और राहगीर को मिलाकर 7 अधिक लोग घायल हुए है. विवाद के दौरान एक घर को निशाना बना कर उसकी दुकान में भी तोड़फोड़ की गई. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को डीवीआर भीड़ ने तहस नहस कर दिया. वहीं, पास में खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले करने की भी कोशिश की गई. हालांकि, समय रहते स्थानीय थाना पुलिस के पहुंचने के चलते आगजनी का प्रयास सफल नहीं हो सका. पुलिस ने दोनों पक्ष के कई लोगों को हिरासत में लेकर मौके पर शांति व्यवस्था कायम की. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि रमसहायपुर गांव में दो पक्षों में विवाद हो गया है. इसमें एक पक्ष पूर्व प्रधान का दूसरा पक्ष वर्तमान प्रधान का बताया जा रहा है. इस विवाद में एक घर को निशाना बना कर सामान की भी तोड़फोड़ की गई. इस विवाद के दौरान रास्ते से गुजर रहा एक छात्र घायल हुआ है. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छात्र की हालत सामान्य है. गोली चलने की पुष्टि के लिए छात्र का मेडिकल चेकअप और एक्स-रे कराया जा रहा है. यदि गोली चलने की पुष्टि होती है तो दोनों पक्षों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े-स्मैक के नशे ने करा दिया कत्ल, दोस्त को ड्रग्स मांगने पर उतारा मौत के घाट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.