ETV Bharat / state

चुनाव में तल्ख हुई बीजेपी विधायक की जुबान, राहुल गांधी को बताया 'इच्छाधारी हिन्दू' - लोकसभा चुनाव

कौशाम्बी में बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय के शुभारम्भ के मौके पर बीजेपी विधायक संजय गुप्ता ने राहुल गांधी को इच्छाधारी हिन्दू कह दिया. इसके अलावा विधायक ने कई अपशब्दों का भी प्रयोग किया

बीजेपी विधायक ने राहुल गांधी पर कसा तंज
author img

By

Published : Apr 7, 2019, 11:40 PM IST

कौशाम्बी : बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय के शुभारम्भ के मौके पर बीजेपी विधायक संजय गुप्ता ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उनको इच्छाधारी हिन्दू कह दिया. साथ ही कई अपशब्दों का प्रयोग भी कर डाला. इतना ही नहीं बीजेपी विधायक ने पीएम मोदी को अवतारी पुरुष बताते हुए कहा कि उन्होंने मां भारती को विश्व गुरु बनाने के लिए अवतार लिया है.

बीजेपी विधायक संजय गुप्ता ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हमारा एक भी वोट कमल के फूल के अलावा किसी और को चला गया तो मां भारती की सौगन्ध है, आने वाली कई पीढ़ियां हमको माफ नहीं करेंगी. बीजेपी विधायक ने कहा कि अगर बीजेपी को वोट नहीं किया तो आपका वोट अप्रत्यक्ष रूप से आतंकी अजहर मसूद के पास जा पहुंचेगा.

बीजेपी विधायक ने राहुल गांधी पर कसा तंज

संजय गुप्ता ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब तो राहुल गांधी का एक नया अवतार आ गया है. अब वह इच्छाधारी हिंदू बन गए हैं. राहुल कब क्या बन जाए, कौन सा रूप ले ले कुछ नहीं पता. संजय गुप्ता यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा एक-तरफ आतंकवादी हैं और एक तरफ रामजादे हैं.

जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी विधायक ने कहा कि पीएम मोदी कोई साधारण व्यक्ति नहीं है. वह युग परिवर्तन के लिए ऐसा अवतार है जो भारत मां को विश्व गुरु बनाने के लिए इस दुनिया में आया है. मोदी इस देश के हनुमान हैं और यह देश मोदी के लिए राम है और सीना चीर कर देख लो अंदर बैठा हिंदुस्तान है.

कौशाम्बी : बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय के शुभारम्भ के मौके पर बीजेपी विधायक संजय गुप्ता ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उनको इच्छाधारी हिन्दू कह दिया. साथ ही कई अपशब्दों का प्रयोग भी कर डाला. इतना ही नहीं बीजेपी विधायक ने पीएम मोदी को अवतारी पुरुष बताते हुए कहा कि उन्होंने मां भारती को विश्व गुरु बनाने के लिए अवतार लिया है.

बीजेपी विधायक संजय गुप्ता ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हमारा एक भी वोट कमल के फूल के अलावा किसी और को चला गया तो मां भारती की सौगन्ध है, आने वाली कई पीढ़ियां हमको माफ नहीं करेंगी. बीजेपी विधायक ने कहा कि अगर बीजेपी को वोट नहीं किया तो आपका वोट अप्रत्यक्ष रूप से आतंकी अजहर मसूद के पास जा पहुंचेगा.

बीजेपी विधायक ने राहुल गांधी पर कसा तंज

संजय गुप्ता ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब तो राहुल गांधी का एक नया अवतार आ गया है. अब वह इच्छाधारी हिंदू बन गए हैं. राहुल कब क्या बन जाए, कौन सा रूप ले ले कुछ नहीं पता. संजय गुप्ता यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा एक-तरफ आतंकवादी हैं और एक तरफ रामजादे हैं.

जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी विधायक ने कहा कि पीएम मोदी कोई साधारण व्यक्ति नहीं है. वह युग परिवर्तन के लिए ऐसा अवतार है जो भारत मां को विश्व गुरु बनाने के लिए इस दुनिया में आया है. मोदी इस देश के हनुमान हैं और यह देश मोदी के लिए राम है और सीना चीर कर देख लो अंदर बैठा हिंदुस्तान है.

Intro:Anchor -- लोकसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार को ज्यादा से ज्यादा वोट दिलाने के लिए नेताओ की जुबान अब बेहद तल्ख़ होने लगी है | कुछ ऐसा ही कौशाम्बी में बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय के शुभारम्भ के मौके पर हुआ | जिसमे जनता को सम्बोधित करते हुए बीजेपी के विधायक चायल संजय गुप्ता ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी को इक्क्षाधारी हिन्दू बताया | इतना ही नहीं बीजेपी विधायक यही नहीं रुके उन्होंने बीजेपी को वोट न देने वाले लोगो को समझते हुए बताया कि कौशाम्बी लोकसभा के प्रतिद्वंदी उम्मीदवारों का नाम लेकर कहा कि यदि आप उन्हें वोट देंगे तो वह वोट उनके जरिये अप्रत्यक्ष रूप से आतंकी अजहर मसूद को पहुंचेगा | जिसके बारे में विधायक ने हरामजादा शब्द का प्रयोग किया | बीजेपी विधायक ने यह भी कहा कि एक तरफ हरामजादे है तो दूसरे तरफ रामजादे है, पीएम मोदी को विधायक ने अवतारी पुरुष बताते हुए कहा कि उन्होंने माँ भारती को विश्व गुरु बनाने के लिए अवतार लिया है |  





Body:बीजेपी विधायक संजय गुप्ता ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हम अपना वोट किसी दूसरे को दिया । एक भी वोट कमल के फूल के अलावा किसी और को चला गया तो मां भारती की सौगन्ध है । आने वाली कई पीढ़ियां हमको माफ नहीं करेगी । जिस पाकिस्तान के अंदर कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद बोले जाते हैं, जिस पाकिस्तान के अंदर राहुल गांधी जिंदाबाद बोला जाता है। अब तो राहुल गांधी का एक नया अवतार आ गया है, "इच्छाधारी हिंदू" कब क्या बन जाए कौन सा स्वरूप ले ले ? उस पाकिस्तान के अंदर जिस पार्टी और जिस नेता की जय जय कार होती है और उनके जो समर्थक बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी है इनको पहचान लो मेरे मित्रों |  अगर एक भी वोट इंद्रजीत को गया एक भी वोट अगर शैलेंद्र को गया । तो मेरे मित्रों आपके हाथों जो वोट से निकलेगा तो कहां जाएगा। यह गठबंधन और सभी जगह से घूमते घूमते एटलास्ट उस राहुल गांधी के जरिए उसके पास जाएगा जिसको पूरा विश्व आतंकवादी घोषित किया हुआ है । जिसके लिए राहुल गांधी के मुख से मसूद अजहर जी जैसा शब्द निकला है। ऐसे हरामजादे के पास हमारा वोट जाएगा , इसलिए मैं आपसे कहने आया हूं कि एक तरफ वह हरामजादे है जिनको आतंकवादी कहते हैं, और एक तरफ हमारे आप जैसे रामजादे। हम लोग देश को पूरा घर मानते हैं परिवार मानते है और मोदी कोई साधारण व्यक्ति नहींं है इसको ध्यान रखना मोदी कोई साधारण व्यक्ति नहीं है । "युग परिवर्तन केे लिए ऐसा अवतार है जो भारत मांं को विश्व गुरु बनानेेे के लिए इस दुनिया में आया है"। मोदी इस देश का "हनुमान" है । हनुमान जी कौन जो लंका में घुसकर अपनी पूंछ में आग लगा कर पूरी रावण की लंका को जला दिया था। उसी प्रकार चाहे सर्जिकल स्ट्राइक फर्स्ट रहा हो या सर्जिकल स्ट्राइक सेकंड एयर सर्जिकल स्ट्राइक रहा हो आप देख लो हमारे देश के जांबाज सैनिकों ने मोदी जी के नेतृत्व और संदेश पर हनुमान की तरह जाकर लंका में घुस कर आग लगा के आए। मोदी इस देश का हनुमान है और यह देश मोदी के लिए राम है और सीना चीर कर देख लो अंदर बैठा हिंदुस्तान है।


 बाइट - संजय गुप्ता, बीजेपी विधायक चायल, कौशाम्बी   


 


Conclusion:कौशाम्बी के मंझनपुर कसबे में रविवार को बीजेपी के सांसद व् उम्मीदवार विनोद सोनकर ने केंद्रीय कार्यालय का शुरभारम्भ किया | जिसका उद्घाटन करने प्रदेश के नगर विकास राज्य मंत्री सुरेश पासी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे | इस दौरान केंद्रीय कार्यालय के पास ही बीजेपी ने एक जनसभा का आयोजन भी किया था | जिसमे बोलते हुए बीजेपी के चायल विधायक संजय गुप्ता ने यह बयान दिया है | 



 THAX N REGARDS
SATYENDRA KHARE
      KAUSHAMBI
     09726405658   
   

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.