कौशांबी: जिले में एक ऐसी चौकी है जो चौकी कम तबेला अधिक नजर आता है. चौकी में रहने वाले सिपाहियों ने कई बार इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की. इसके बाद मंगलवार को पुलिस अधीक्षक चौकी का निरीक्षण करने पहुंचे. वहीं चौकी को देखने के बाद पुलिस अधीक्षक दंग रह गए और उन्होंने चौकी के जल्द मरम्मत का आदेश दिया है.
- जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र में नारा चौकी की हालत जर्जर हो गयी है.
- पुलिस चौकी पिछले कई सालों से खंडहरनुमा मकान पर संचालित है.
- नारा पुलिस चौकी पर एक दारोगा व 8 कांस्टेबल की तैनाती है.
- चौकी में पुलिसकर्मियों को रहने के लिए एक जर्जर कमरा है.
- चौकी के बाहर छप्पर के नीचे ऑफिस संचालित होता है.
- इस मामले की शिकायत पुलिसकर्मियों ने पुलिस अधीक्षक से की.
- शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक निरीक्षण करने नारा चौकी पहुंचे.
पुलिस कर्मियों ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि पास ही में पुलिस चौकी के लिए जमीन भी आरक्षित है. पुलिस अधीक्षक ने जमीन का निरीक्षण किया और जल्द से जल्द नई चौकी बनवाने का आश्वासन पुलिसकर्मियों को दिया है.
मंझनपुर थाना क्षेत्र में एक नाका चौकी स्थित है. यह चौकी काफी सालों से एक प्राइवेट भवन में संचालित की जा रही है. भवन 100 साल से पुराना हो चुका है. इसके कारण वह काफी जर्जर हो चुका है. कुछ पुलिसकर्मियों ने इस बात की शिकायत की. इस पर चौकी के मरम्मत के आदेश दे दिए गए हैं.
-प्रदीप गुप्ता, पुलिस अधीक्षक