कौशाम्बी : मामला जिले के सैनी कोतवाली क्षेत्र के नरसिंहपुर कछुआ की है. 12 अगस्त को चोरों को गिरफ्तार करने पहुंचे उपनिरीक्षक कृष्ण राज सिंह और कांस्टेबल दिलीप सिंह के ऊपर जानलेवा हमला किया गया था. इसमें 2 दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर जानलेवा हमला किया था. पुलिस ने तीन अभियुक्तों को मौके से ही गिरफ्तार किया था. इसके बाद पुलिस अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी. इस दबिश को देखते हुए गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. फुलिया देवी उर्फ फूलमती व उसके सहयोगियों की वजह से हुई घटना से गांव में इतनी दहशत थी कि लोगों ने घटना के बाद से गांव में अपनी दुकान नहीं खोली है.
वहीं ग्रामीणों के अंदर दहशत को देखते हुए क्षेत्राधिकारी सिराथू रामवीर सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ 17 अगस्त को फ्लैग मार्च किया. क्षेत्राधिकारी ने फ्लैग मार्च करते हुए लोगों को यह भरोसा दिलाया कि पुलिस उनकी सुरक्षा व्यवस्था में पूरी तरह मुस्तैद है. साथ ही उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह पहले की तरह ही सामान्य जीवन-यापन करें. उन्हें किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं है. ना ही पुलिस उन्हें किसी प्रकार से परेशान करेगी. जो भी दोषी होगा, कार्रवाई केवल उन्हीं लोगों पर की जाएगी.
साथ ही क्षेत्राधिकारी सिराथू रामवीर सिंह ने बताया कि ग्रामीणों से वार्ता की गई कि अगर उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी होती है तो वह थाने या उनके नंबर पर सूचना दे सकते हैं. इस पूरे मामले पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. किसी को डरने की कोई आवश्यकता नहीं है.