ETV Bharat / state

लॉकडाउन के कारण कौशांबी में फंसे मैसूर के 21 छात्र, सरकार से लगाई घर भेजने की गुहार

यूपी के कौशांबी जिले में लॉकडाउन के चलते कर्नाटक राज्य स्थित मैसूर जिले के 21 छात्र फंसे हुए हैं. ये छात्र जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 के छात्र हैं. इन छात्रों की मांग है कि जिस तरह योगी सरकार कोटा से अपने छात्रों को लेकर आई, उसी तरह इन्हें भी घर भेजने की व्यवस्था करें.

kaushambi news
कौशांबी में फंसे मैसूर के 21 छात्र.
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 11:02 AM IST

कौशांबीः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते हुए देश भर में लॉकडाउन घोषित किया गया है. इस लॉकडाउन के चलते जो जहां था, वहीं फंस गया. ऐसे ही कर्नाटक के मैसूर जिले के 21 विद्यार्थी कौशांबी जिले के नवोदय विद्यालय में फंस गए हैं. इन छात्रों की मांग है कि यूपी सरकार इनको घर भेजने की व्यवस्था करे. विद्यालय के प्रधानाचार्य का कहना है कि इनके रहने की हर व्यवस्था की गई है, लेकिन बच्चे मानसिक रूप से परेशान हैं.

कौशांबी में फंसे मैसूर के 21 छात्र.

कक्षा-9 के हैं सभी छात्र
जवाहर नवोदय विद्यालय टेवा में कर्नाटक के मैसूर से साल भर पहले पढ़ाई करने आए कक्षा 9 के 21 छात्र छात्राएं लॉकडाउन के कारण फंस गए हैं. पहले 21 दिन के लॉकडाउन पर उन्हें उम्मीद थी कि 21 दिन बाद कुछ ढील मिलेगी और वह अपने घर जाएंगे. पर ऐसा नहीं हुआ. दूसरी बार हुए 18 दिन के लॉकडाउन के बाद से बच्चे लगातार परेशान हैं.

विद्यालय प्रशासन ने कर रखी है हर व्यवस्था
विद्यालय प्रबंधन छात्रों को कॉलेज कैंपस में ही भोजन आदि की बेहतर व्यवस्था किए हुए हैं. उन्हें सुबह का नाश्ता दोपहर के भोजन, मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है, लेकिन बच्चे अब भावनात्मक रूप से अपने माता-पिता के पास जाने के लिए अड़े हुए हैं. इन बच्चों की मांग तब और बढ़ गई है, जब से इन्हें पता चला है कि सरकार ने राजस्थान में फंसे बच्चों को वापस उत्तर प्रदेश लाई है. बच्चे अब मांग कर रहे हैं कि उन्हें भी सरकार उनके घर पहुंचाए.

इसे भी पढ़ें- कौशांबी: BSA कार्यालय में चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम

मानसिक और भावनात्मक रूप से हैं परेशान
जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य विमल कुमार मिश्र के मुताबिक लॉकडाउन के पहले सभी बच्चों का ट्रेन में रिजर्वेशन करा दिया गया था पर लॉकडाउन के कारण ट्रेनें रद्द हो गई. इसके साथ ही इन्हें स्कूल में ही रुकना पड़ा. बच्चों की हर व्यवस्था स्कूल पर की गई है. फिर भी बच्चे मानसिक और भावनात्मक रूप से परेशान है और घर भेजे जाने की मांग कर रहे है.

कौशांबीः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते हुए देश भर में लॉकडाउन घोषित किया गया है. इस लॉकडाउन के चलते जो जहां था, वहीं फंस गया. ऐसे ही कर्नाटक के मैसूर जिले के 21 विद्यार्थी कौशांबी जिले के नवोदय विद्यालय में फंस गए हैं. इन छात्रों की मांग है कि यूपी सरकार इनको घर भेजने की व्यवस्था करे. विद्यालय के प्रधानाचार्य का कहना है कि इनके रहने की हर व्यवस्था की गई है, लेकिन बच्चे मानसिक रूप से परेशान हैं.

कौशांबी में फंसे मैसूर के 21 छात्र.

कक्षा-9 के हैं सभी छात्र
जवाहर नवोदय विद्यालय टेवा में कर्नाटक के मैसूर से साल भर पहले पढ़ाई करने आए कक्षा 9 के 21 छात्र छात्राएं लॉकडाउन के कारण फंस गए हैं. पहले 21 दिन के लॉकडाउन पर उन्हें उम्मीद थी कि 21 दिन बाद कुछ ढील मिलेगी और वह अपने घर जाएंगे. पर ऐसा नहीं हुआ. दूसरी बार हुए 18 दिन के लॉकडाउन के बाद से बच्चे लगातार परेशान हैं.

विद्यालय प्रशासन ने कर रखी है हर व्यवस्था
विद्यालय प्रबंधन छात्रों को कॉलेज कैंपस में ही भोजन आदि की बेहतर व्यवस्था किए हुए हैं. उन्हें सुबह का नाश्ता दोपहर के भोजन, मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है, लेकिन बच्चे अब भावनात्मक रूप से अपने माता-पिता के पास जाने के लिए अड़े हुए हैं. इन बच्चों की मांग तब और बढ़ गई है, जब से इन्हें पता चला है कि सरकार ने राजस्थान में फंसे बच्चों को वापस उत्तर प्रदेश लाई है. बच्चे अब मांग कर रहे हैं कि उन्हें भी सरकार उनके घर पहुंचाए.

इसे भी पढ़ें- कौशांबी: BSA कार्यालय में चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम

मानसिक और भावनात्मक रूप से हैं परेशान
जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य विमल कुमार मिश्र के मुताबिक लॉकडाउन के पहले सभी बच्चों का ट्रेन में रिजर्वेशन करा दिया गया था पर लॉकडाउन के कारण ट्रेनें रद्द हो गई. इसके साथ ही इन्हें स्कूल में ही रुकना पड़ा. बच्चों की हर व्यवस्था स्कूल पर की गई है. फिर भी बच्चे मानसिक और भावनात्मक रूप से परेशान है और घर भेजे जाने की मांग कर रहे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.