कासगंज: जिले में लॉकडाउन के चलते काम बंद होने के कारण मानसिक रूप से परेशान चल रहे युवक की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार, लॉकडाउन के कारण दिल्ली में काम बंद होने के बाद मृतक भूपेंद्र सिंह शाक्य घर वापस आया था. भूपेंद्र शाक्य पुत्र रामप्रकाश की मानसिक स्थिति इस कदर खराब हो गई कि वह दोपहर बाद घर से बिना बताए निकल गया. इसके बाद रेलवे ट्रैक के किनारे टहलते हुए जा रहा था कि अचानक गुजर रही मालगाड़ी की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.
पटियाली इंस्पेक्टर शैलेंद्र प्रताप गौतम को सूचना मिली कि पटियाली नरथर के बीच रेलवे क्रॉसिंग 215/सी के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे एक युवक का क्षत-विक्षत शव पड़ा हुआ है. इसके बाद इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. मृतक की शिनाख्त ग्राम मझोला निवासी 27 वर्षीय भूपेंद्र सिंह शाक्य पुत्र रामप्रकाश के रूप में हुई.
आनन-फानन में मृतक के परिजनों को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे मृतक के भाई राहुल ने पुलिस को बताया कि उसके भाई की दिल्ली के सुल्तानपुरी में बैग की फैक्टरी थी. लॉकडाउन में काम बंद होने पर वह घर आ गया था. कुछ कर्जा भी उसके ऊपर था, जिससे वह मानसिक तनाव में था. शुक्रवार की दोपहर बाद वह घर से चला गया, जिसके बाद परिजन उसे तलाश कर रहे थे कि नरथर के समीप शव पड़े होने की जानकारी मिली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- कासगंज: सिरफिरे आशिक ने लड़की के भाई को मारी गोली