ETV Bharat / state

कासगंज: ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत - tractor and bike collision in kasganj

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में ईंटों से भरे ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराते पुलिस अधिकारी
हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराते पुलिस अधिकारी
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 10:29 PM IST

कासगंज: जनपद कासगंज में ईंटों से भरे ट्रैक्टर ट्राली ने एक बाइक सवार मां-बेटों को जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मृतका के पति ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.

शुक्रवार को कासगंज में सिढ़पुरा स्थित धनसिंहपुर गांव निवासी उजीर सिंह अपनी मां सर्वेशा देवी के साथ बाइक से पटियाली स्थित नगला सेजन गांव जा रहे थे. इस दौरान जैसे ही उनकी बाइक पटियाली तिराहा के पास पहुंची, तभी गंजडुंडवारा की ओर से तेज रफ्तार में आ रही ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में बाइक पर सवार सर्वेशा देवी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने ट्रैक्टर समेत चालक को हिरासत में ले लिया.

उधर महिला की मौत की खबर मिलते ही परिजन व ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए. महिला के शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज दी. मृतका के पति सूरज सिंह की तहरीर के आधार पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरु कर दी है.

कासगंज: जनपद कासगंज में ईंटों से भरे ट्रैक्टर ट्राली ने एक बाइक सवार मां-बेटों को जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मृतका के पति ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.

शुक्रवार को कासगंज में सिढ़पुरा स्थित धनसिंहपुर गांव निवासी उजीर सिंह अपनी मां सर्वेशा देवी के साथ बाइक से पटियाली स्थित नगला सेजन गांव जा रहे थे. इस दौरान जैसे ही उनकी बाइक पटियाली तिराहा के पास पहुंची, तभी गंजडुंडवारा की ओर से तेज रफ्तार में आ रही ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में बाइक पर सवार सर्वेशा देवी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने ट्रैक्टर समेत चालक को हिरासत में ले लिया.

उधर महिला की मौत की खबर मिलते ही परिजन व ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए. महिला के शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज दी. मृतका के पति सूरज सिंह की तहरीर के आधार पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरु कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.