ETV Bharat / state

Facebook पर प्यार करना पड़ा मंहगा, प्रेमिका से मिलने गुरुग्राम से कासगंज पहुंचे प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एक युवती से फेसबुक पर दोस्ती के बाद प्रेम कर बैठा युवक उससे मिलने गुरुग्राम से कासगंज प्रभु पार्क ( Kasganj Prabhu Park) पहुंच गया. जहां बजरंग दल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

kasganj News
kasganj News
author img

By

Published : Feb 14, 2023, 7:16 PM IST

कासगंज: जनपद में फेसबुक पर हुए प्यार में युवक अपनी प्रेमिका से मिलने गुरुग्राम से कासगंज पहुंच गया. लेकिन जब युवती से युवक की मुलाकात हुई तो उसका स्वागत पुलिस ने किया. फिलहाल पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने इस मामले में युवक पर कोई कार्रवाई नहीं की है.

सदर कोतवाली इंचार्ज वीरेंद्र प्रताप गिरि ने इस संबंध में बताया कि मूल रूप से वेस्ट बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर के रहने वाले और वर्तमान में गुरुग्राम शहर में रह रहे युवक इमरान करीम को दो वर्ष पूर्व कासगंज की रहने वाली एक युवती से फेसबुक पर प्यार हो गया था. धीरे-धीरे दोनों का यह प्यार परवान चढ़ता चला गया. इस दौरान दोनों ने एक दूसरे से रू-ब-रू होने का फैसला किया. सदर कोतवाली इंचार्ज ने बताया कि मुहब्बत के इजहार के लिए वेलेंटाइन डे के दिन दोनों ने एक दूजे से मिलने का फैसला किया. जहां मंगलवार को प्रेमी इमरान करीम गुरुग्राम से कासगंज अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए पहुंच गया.

सदर कोतवाली इंचार्ज ने बताया कि मोबाइल के माध्यम से मिलने के लिए दोनों ने एक जगह का चुनाव किया. जहां दोनों ने कासगंज के नदरई गेट स्थित प्रभु पार्क में मुलाकात के लिए तैयार हुए. जिसके बाद दोनों फेसबुक प्रेमी-प्रेमिका प्रभु पार्क में पहुंच गए. इसी बीच मामले की जानकारी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं मामले की सूचना पुलिस को दे दी. उन्होंने बताया कि प्रभु पार्क में दोनों प्रेमी एक दूसरे से मिले. जहां प्रेमी इमरान करीम ने अपनी प्रेमिका को वेलेंटाइन डे पर उपहार ही दिया था कि मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने मामले की जानकारी युवती के परिजनों को दे दी है. उन्होंने बताया कि युवती के परिजनों से तहरीर ली जा रही है. तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर युवक को जेल भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें-मथुरा में BSc करके जन सुविधा केंद्र चलाने वाले युवक ने की साइबर ठगी, कमीशन लेकर निकाले साढ़े 4 करोड़ रुपए

कासगंज: जनपद में फेसबुक पर हुए प्यार में युवक अपनी प्रेमिका से मिलने गुरुग्राम से कासगंज पहुंच गया. लेकिन जब युवती से युवक की मुलाकात हुई तो उसका स्वागत पुलिस ने किया. फिलहाल पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने इस मामले में युवक पर कोई कार्रवाई नहीं की है.

सदर कोतवाली इंचार्ज वीरेंद्र प्रताप गिरि ने इस संबंध में बताया कि मूल रूप से वेस्ट बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर के रहने वाले और वर्तमान में गुरुग्राम शहर में रह रहे युवक इमरान करीम को दो वर्ष पूर्व कासगंज की रहने वाली एक युवती से फेसबुक पर प्यार हो गया था. धीरे-धीरे दोनों का यह प्यार परवान चढ़ता चला गया. इस दौरान दोनों ने एक दूसरे से रू-ब-रू होने का फैसला किया. सदर कोतवाली इंचार्ज ने बताया कि मुहब्बत के इजहार के लिए वेलेंटाइन डे के दिन दोनों ने एक दूजे से मिलने का फैसला किया. जहां मंगलवार को प्रेमी इमरान करीम गुरुग्राम से कासगंज अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए पहुंच गया.

सदर कोतवाली इंचार्ज ने बताया कि मोबाइल के माध्यम से मिलने के लिए दोनों ने एक जगह का चुनाव किया. जहां दोनों ने कासगंज के नदरई गेट स्थित प्रभु पार्क में मुलाकात के लिए तैयार हुए. जिसके बाद दोनों फेसबुक प्रेमी-प्रेमिका प्रभु पार्क में पहुंच गए. इसी बीच मामले की जानकारी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं मामले की सूचना पुलिस को दे दी. उन्होंने बताया कि प्रभु पार्क में दोनों प्रेमी एक दूसरे से मिले. जहां प्रेमी इमरान करीम ने अपनी प्रेमिका को वेलेंटाइन डे पर उपहार ही दिया था कि मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने मामले की जानकारी युवती के परिजनों को दे दी है. उन्होंने बताया कि युवती के परिजनों से तहरीर ली जा रही है. तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर युवक को जेल भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें-मथुरा में BSc करके जन सुविधा केंद्र चलाने वाले युवक ने की साइबर ठगी, कमीशन लेकर निकाले साढ़े 4 करोड़ रुपए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.