ETV Bharat / state

कासगंज: लेखपाल ने बनाए एक ही व्यक्ति के दो इनकम सर्टिफिकेट

कासगंज में लेखपाल ने एक ही व्यक्ति के दो आय प्रमाण पत्र जारी कर दिए. इस बारे में लेखपाल का कहना है कि कम्प्यूटर की जानकारी न होने की वजह से गलती हो गई.

लेखपाल ने बनाए एक ही व्यकित के दो आय प्रमाण पत्र
author img

By

Published : Apr 6, 2019, 10:42 PM IST

कासगंज : जिले में लेखपाल का एक अजब कारनामा सामने आया है. पटियाली के ग्राम राजा रजौला में तैनात लेखपाल जगदीश ने एक व्यक्ति के एक ही तारीख़ में अलग-अलग इनकम के दो आय प्रमाण पत्र बना डाले, और हद तो तब हो गयी जब लेखपाल ने इस गलती के लिए एप्लिकेंट को ही जिम्मेदार ठहरा दिया. हालांकि बाद में लेखपाल ने अपनी गलती स्वीकार की.

लेखपाल ने बनाए एक ही व्यक्ति के दो आय प्रमाण पत्र

दरअसल रामभरोसे पुत्र सूबेदार निवासी रिजौला राजा तहसील पटियाली ने अपना आय प्रमाणपत्र बनवाने के लिए आवेदन किया था. जिसके तहत लेखपाल जगदीश ने रामभरोसे के नाम से ही अलग-अलग इनकम दिखाकर एक ही तारीख़ में दो आय प्रमाण पत्र दिए.

जब इस बारे में लेखपाल से पूछा गया तो उन्होंने आवेदनकर्ता पर ही दोषारोपण कर दिया, लेकिन बाद में कम्प्यूटर की जानकारी न होने की बात कहते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया. पटियाली तहसील में लेखपालों की लापरवाही का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी एक लेखपाल ने एक व्यक्ति की वार्षिक आय मात्र 4000रुपये दिखाई थी.

कासगंज : जिले में लेखपाल का एक अजब कारनामा सामने आया है. पटियाली के ग्राम राजा रजौला में तैनात लेखपाल जगदीश ने एक व्यक्ति के एक ही तारीख़ में अलग-अलग इनकम के दो आय प्रमाण पत्र बना डाले, और हद तो तब हो गयी जब लेखपाल ने इस गलती के लिए एप्लिकेंट को ही जिम्मेदार ठहरा दिया. हालांकि बाद में लेखपाल ने अपनी गलती स्वीकार की.

लेखपाल ने बनाए एक ही व्यक्ति के दो आय प्रमाण पत्र

दरअसल रामभरोसे पुत्र सूबेदार निवासी रिजौला राजा तहसील पटियाली ने अपना आय प्रमाणपत्र बनवाने के लिए आवेदन किया था. जिसके तहत लेखपाल जगदीश ने रामभरोसे के नाम से ही अलग-अलग इनकम दिखाकर एक ही तारीख़ में दो आय प्रमाण पत्र दिए.

जब इस बारे में लेखपाल से पूछा गया तो उन्होंने आवेदनकर्ता पर ही दोषारोपण कर दिया, लेकिन बाद में कम्प्यूटर की जानकारी न होने की बात कहते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया. पटियाली तहसील में लेखपालों की लापरवाही का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी एक लेखपाल ने एक व्यक्ति की वार्षिक आय मात्र 4000रुपये दिखाई थी.

Intro:स्लग-कासगंज में लेखपाल का कारनामा,एक व्यक्ति के एक ही तारीख़ में अलग अलग इनकम के बनाये 2 प्रमाण पत्र


एंकर-उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में एक लेखपाल का अजब कारनामा सामने आया है।कासगंज की पटियाली के ग्राम राजा रजौला में तैनात लेखपाल जगदीश ने एक व्यक्ति के एक ही तारीख़ में अलग अलग इनकम के एक नहीं बल्कि 2 आय प्रमाण पत्र बना डाले।और हद तो तब हो गयी जब लेखपाल ने इस गलती के लिए एप्लिकेंट को ही जिम्मेदार ठहरा दिया।हालांकि बाद में लेखपाल ने अपनी गलती स्वीकार की।


Body:वीओ-1- दरअसल रामभरोसे पुत्र सूबेदार निवासी रिजौला राजा तहसील पटियाली ने अपना आय प्रमाणपत्र बनवाने के लिए आवेदन किया जिसके तहत लेखपाल जगदीश ने रामभरोसे के नाम से ही अलग अलग इनकम दर्शा कर एक ही तारीख़ में 2 आय प्रमाण पत्र बनाने का कारनामा कर डाला।

वीओ-2-जब हमने उनसे उनके द्वारा की हुई इस गलती के बारे में बात की तो पहले तो उन्होंने आवेदनकर्ता पर ही दोषारोपण कर दिया लेकिन बाद में कम्प्यूटर की जानकारी न होने की बात कहते हुए आख़िर अपनी ग़लती मान ली।पटियाली तहसील में लेखपालों की लापरवाही का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी एक लेखपाल ने एक व्यक्ति की वार्षिक आय मात्र 4000₹ दर्शाई थी।

बाइट- जगदीश (लेखपाल ) &
पीटीसी


Conclusion:प्रशांत शर्मा
रिपोर्टर-कासगंज
09760810106
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.