कासगंज: जनपद में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में महिला समेत दो की मौत हो गई. एक महिला घायल हुई है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई.
पहली घटनाः अमांपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नगला कटीला निवासी गौतम सोरों क्षेत्र के ग्राम होडल पुर में एक सिल्वर फैक्ट्री में काम करता था. वह प्रतिदिन की तरह बुधवार को बाइक से अपने काम पर जा रहा था कि तभी रास्ते में रोडवेज बस ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बस में सवार एक महिला विमला जयसवाल गंभीर रूप से घायल हो गईं. पुलिस ने रोडवेज बस को अपने कब्जे में ले लिया है.
यह भी पढ़ें- लखनऊ PUBG हत्याकांड: आरोपी बेटे ने ली थी पिस्टल चलाने की ट्रेनिंग, पापा को थी जानकारी
दूसरी घटनाः कासगंज के गंजडुंडवारा क्षेत्र के ग्राम बाहरपुर निवासी कृष्णा देवी अपने पुत्र के साथ साइकिल पर गांव की ओर जा रही थीं. इसी दौरान तभी तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उन्हें रौद दिया. घटना के बाद पिकअप चालक पिकअप लेकर मौके से फरार हो गया. आन-फानन में दोनों घायलों को पटियाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उन्हें उच्च चिकित्सालय रेफर कर दिया. अलीगढ़ इलाज के ले जाते समय रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप