ETV Bharat / state

कासगंज: जमीन बेचकर लौटी थी मां, रुपये छीनकर बेटा-बहू हुए फरार

उत्तर प्रदेश के कासगंज से एक मामला चौंकाने वाला आया है. जमीन बेचकर रजिस्ट्री ऑफिस से निकल रही मां से बेटे-बहू तीन लाख रुपये छीनकर फरार हो गए.

जमीन बेचकर लौटी थी मां, पैसे छीन कर बहू-बेटे हुए फरार.
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 4:42 PM IST

कासगंजः जिले की पटियाली तहसील में शनिवार को जमीन बेचकर रजिस्ट्री ऑफिस से निकल रही अपनी मां को धक्का देकर बेटा और बहू तीन लाख रुपये छीन कर फरार हो गए. घटना से आहत होकर रोती बिलखती मां ने पटियाली कोतवाली में तहरीर दी है.

जमीन बेचकर लौटी थी मां, पैसे छीन कर बहू-बेटे हुए फरार.

दरअसल कासगंज की कोतवाली सिढ़पुरा क्षेत्र के ग्राम रामनगर निवासी 80 वर्षीय शांति देवी ने 4 बीघा जमीन नारायण देवी को छह लाख 40 हजार में बेची थी, जिसमें से तीन लाख चालीस हजार रुपये घर पर ही प्राप्त कर लिए थे.

पढ़ेंः-कासगंज: डायल 100 पुलिस कर्मियों पर लगा शिक्षक की मौत का आरोप

शनिवार को पटियाली उपनिबंधक कार्यालय पर बैनामा की लिखा पढ़ी के लिए क्रेता-विक्रेता दोनों पहुंचे. बैनामा होने के समय शांति देवी को नारायण देवी ने बाकी के तीन लाख का भुगतान किया. वृद्धा के अनुसार जैसे वो रजिस्ट्री ऑफिस से बाहर निकलीं वैसे ही उनके पुत्र सतीश और पुत्रवधू सत्यवती एवं अभिलाष पुत्र घूम राज ने एक साथ वृद्धा को पकड़ लिया और धक्का देकर तीन लाख छीनकर भाग गए.

दर्द से कराहती वृद्धा शांति देवी ने कोतवाली पटियाली में नामजद तहरीर दी है. मां के साथ उनका छोटा बेटा बबलू भी मौजूद था. वहीं पूरा मामला पारिवारिक होने के साथ-साथ आपसी लेनदेन का भी नजर आ रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कासगंजः जिले की पटियाली तहसील में शनिवार को जमीन बेचकर रजिस्ट्री ऑफिस से निकल रही अपनी मां को धक्का देकर बेटा और बहू तीन लाख रुपये छीन कर फरार हो गए. घटना से आहत होकर रोती बिलखती मां ने पटियाली कोतवाली में तहरीर दी है.

जमीन बेचकर लौटी थी मां, पैसे छीन कर बहू-बेटे हुए फरार.

दरअसल कासगंज की कोतवाली सिढ़पुरा क्षेत्र के ग्राम रामनगर निवासी 80 वर्षीय शांति देवी ने 4 बीघा जमीन नारायण देवी को छह लाख 40 हजार में बेची थी, जिसमें से तीन लाख चालीस हजार रुपये घर पर ही प्राप्त कर लिए थे.

पढ़ेंः-कासगंज: डायल 100 पुलिस कर्मियों पर लगा शिक्षक की मौत का आरोप

शनिवार को पटियाली उपनिबंधक कार्यालय पर बैनामा की लिखा पढ़ी के लिए क्रेता-विक्रेता दोनों पहुंचे. बैनामा होने के समय शांति देवी को नारायण देवी ने बाकी के तीन लाख का भुगतान किया. वृद्धा के अनुसार जैसे वो रजिस्ट्री ऑफिस से बाहर निकलीं वैसे ही उनके पुत्र सतीश और पुत्रवधू सत्यवती एवं अभिलाष पुत्र घूम राज ने एक साथ वृद्धा को पकड़ लिया और धक्का देकर तीन लाख छीनकर भाग गए.

दर्द से कराहती वृद्धा शांति देवी ने कोतवाली पटियाली में नामजद तहरीर दी है. मां के साथ उनका छोटा बेटा बबलू भी मौजूद था. वहीं पूरा मामला पारिवारिक होने के साथ-साथ आपसी लेनदेन का भी नजर आ रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Intro: कासगंज जनपद की पटियाली तहसील में उस समय हड़कंप मच गया जब जमीन बेचकर रजिस्ट्री ऑफिस से निकल रही अपनी मां को धक्का देकर बेटा और बहू बैनामा करने से मिले ₹3लाख लेकर फरार हो गए। रोती बिलखती माने पटियाली कोतवाली में तहरीर दी है।


Body:वीओ-1-दरअसल कासगंज की कोतवाली सिढ़पुरा क्षेत्र के ग्राम रामनगर निवासी 80 वर्षीय वृद्धा शांति देवी पत्नी फौजदार सिंह ने अपनी 4 बीघा जमीन नारायण देवी पत्नी राम सिंह को ₹640000 में बेची थी जिसमें ₹340000 घर पर ही प्राप्त कर लिए थे शनिवार को पटियाली उपनिबंधक कार्यालय पर बैनामा की लिखा पढ़ी के लिए क्रेता विक्रेता दोनों पहुंचे बैनामा होने के समय प्रदान शांति देवी को नारायण देवी ने बाकी के ₹300000 का भुगतान किया। वृद्धा के अनुसार जैसे में रजिस्ट्री ऑफिस से बाहर निकली वैसे ही उनके पुत्र सतीश व पुत्रवधू सत्यवती एवं अभिलाष पुत्र घूम राज ने एक साथ बृद्धा को पकड़ लिया और धक्का देकर ₹300000 छीन ले गए।

वीओ-2- दर से कराती वृद्धा शांति देवी ने कोतवाली पटियाली में नामजद तहरीर दी है मां के साथ उसका छोटा बेटा बबलू भी मौजूद था। वही पूरा मामला पारिवारिक होने के साथ-साथ आपसी लेनदेन का भी नजर आ रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बाइट-1- बबलू-पीड़िता का छोटा बेटा
बाइट-2-शान्ति देवी -पीड़ित मां


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.