कासगंजः जिले की पटियाली तहसील में शनिवार को जमीन बेचकर रजिस्ट्री ऑफिस से निकल रही अपनी मां को धक्का देकर बेटा और बहू तीन लाख रुपये छीन कर फरार हो गए. घटना से आहत होकर रोती बिलखती मां ने पटियाली कोतवाली में तहरीर दी है.
दरअसल कासगंज की कोतवाली सिढ़पुरा क्षेत्र के ग्राम रामनगर निवासी 80 वर्षीय शांति देवी ने 4 बीघा जमीन नारायण देवी को छह लाख 40 हजार में बेची थी, जिसमें से तीन लाख चालीस हजार रुपये घर पर ही प्राप्त कर लिए थे.
पढ़ेंः-कासगंज: डायल 100 पुलिस कर्मियों पर लगा शिक्षक की मौत का आरोप
शनिवार को पटियाली उपनिबंधक कार्यालय पर बैनामा की लिखा पढ़ी के लिए क्रेता-विक्रेता दोनों पहुंचे. बैनामा होने के समय शांति देवी को नारायण देवी ने बाकी के तीन लाख का भुगतान किया. वृद्धा के अनुसार जैसे वो रजिस्ट्री ऑफिस से बाहर निकलीं वैसे ही उनके पुत्र सतीश और पुत्रवधू सत्यवती एवं अभिलाष पुत्र घूम राज ने एक साथ वृद्धा को पकड़ लिया और धक्का देकर तीन लाख छीनकर भाग गए.
दर्द से कराहती वृद्धा शांति देवी ने कोतवाली पटियाली में नामजद तहरीर दी है. मां के साथ उनका छोटा बेटा बबलू भी मौजूद था. वहीं पूरा मामला पारिवारिक होने के साथ-साथ आपसी लेनदेन का भी नजर आ रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.