ETV Bharat / state

कासगंज पहुंचे मण्डल डाक अधीक्षक, ग्रामीणों को 'सुकन्या समृद्धि योजना' की दी जानकारी

एटा मण्डल के डाक अधीक्षक सूरज कुमार गुरुवार को यूपी के कासगंज पहुंचे. यहां डाक अधीक्षक ने ग्रामीण इलाकों में डाक विभाग के साथ कैम्प लगाकर ग्रामीणों को सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में जानकारी दी.

डाक अधीक्षक ने लगाया कैम्प
डाक अधीक्षक ने लगाया कैम्प
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 4:13 PM IST

कासगंज: गुरुवार को एटा मण्डल डाक अधीक्षक ने कासगंज के गांवों में डाक विभाग की टीम के साथ कैम्प लगाकर ग्रामीणों को सुकन्या समृद्धि योजना की जानकारी दी. ग्राम अशोकपुर में लगे कैम्प में मण्डल डाक अधीक्षक सूरज कुमार शर्मा ने ईटीवी भारत से सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में बातचीत की.

क्या है खास इस योजना में
कासगंज जनपद की पटियाली तहसील क्षेत्र के ग्राम अशोकपुर में एटा मण्डल के डाक अधीक्षक सूरज कुमार शर्मा ने सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में बताया. सूरज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ को भारत सरकार ने जनवरी 2015 में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के अंतर्गत लागू किया था. यह 10 वर्ष तक की बच्चियों के लिए है, जिसमें 250 रुपये से खाता खोला जाता है. साथ ही यह योजना 21 वर्ष की अवधि के लिए होती है.

इस योजना में साल भर में एक हजार रुपये जमा करना अनिवार्य होता है, वहीं अधिकतम इस खाते में साल में 1.50 लाख रुपये तक जमा किया जा सकता है. बेटी के 18 वर्ष के बाद पढ़ाई के लिए अथवा विवाह के लिए इस खाते में जमा राशि का 50 प्रतिशत धन निकाला जा सकता है. इस योजना के अंतर्गत सभी बचत योजनाओं से ज्यादा 7.6 प्रतिशत ब्याज मिलता है. वहीं 80c के तहत आयकर छूट भी इस योजना में दी जाती है.

माइक्रो एटीएम से हो रहा भुगतान
डाक अधीक्षक ने बताया कि गांव एवं शहरों के खाताधारकों को पोस्ट ऑफिस के जरिए आधार इनबिल्ड पेमेंट सिस्टम के तहत माइक्रो एटीएम से भुगतान किया गया है. अभी तक कासगंज व एटा के 84 हजार खाताधारकों को डोर टू डोर 11 करोड़ 35 लाख रुपये का भुगतान किया गया है. हमारे कर्मचारी आधार इनबिल्ड पेमेंट सिस्टम के तहत घर-घर जा कर भुगतान कर रहे हैं. देश भर में इस योजना के तहत लगभग डेढ़ करोड़ से ज्यादा खाते खोले जा चुके हैं.

कासगंज: गुरुवार को एटा मण्डल डाक अधीक्षक ने कासगंज के गांवों में डाक विभाग की टीम के साथ कैम्प लगाकर ग्रामीणों को सुकन्या समृद्धि योजना की जानकारी दी. ग्राम अशोकपुर में लगे कैम्प में मण्डल डाक अधीक्षक सूरज कुमार शर्मा ने ईटीवी भारत से सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में बातचीत की.

क्या है खास इस योजना में
कासगंज जनपद की पटियाली तहसील क्षेत्र के ग्राम अशोकपुर में एटा मण्डल के डाक अधीक्षक सूरज कुमार शर्मा ने सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में बताया. सूरज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ को भारत सरकार ने जनवरी 2015 में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के अंतर्गत लागू किया था. यह 10 वर्ष तक की बच्चियों के लिए है, जिसमें 250 रुपये से खाता खोला जाता है. साथ ही यह योजना 21 वर्ष की अवधि के लिए होती है.

इस योजना में साल भर में एक हजार रुपये जमा करना अनिवार्य होता है, वहीं अधिकतम इस खाते में साल में 1.50 लाख रुपये तक जमा किया जा सकता है. बेटी के 18 वर्ष के बाद पढ़ाई के लिए अथवा विवाह के लिए इस खाते में जमा राशि का 50 प्रतिशत धन निकाला जा सकता है. इस योजना के अंतर्गत सभी बचत योजनाओं से ज्यादा 7.6 प्रतिशत ब्याज मिलता है. वहीं 80c के तहत आयकर छूट भी इस योजना में दी जाती है.

माइक्रो एटीएम से हो रहा भुगतान
डाक अधीक्षक ने बताया कि गांव एवं शहरों के खाताधारकों को पोस्ट ऑफिस के जरिए आधार इनबिल्ड पेमेंट सिस्टम के तहत माइक्रो एटीएम से भुगतान किया गया है. अभी तक कासगंज व एटा के 84 हजार खाताधारकों को डोर टू डोर 11 करोड़ 35 लाख रुपये का भुगतान किया गया है. हमारे कर्मचारी आधार इनबिल्ड पेमेंट सिस्टम के तहत घर-घर जा कर भुगतान कर रहे हैं. देश भर में इस योजना के तहत लगभग डेढ़ करोड़ से ज्यादा खाते खोले जा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.