ETV Bharat / state

पुलिस ने किया ऑटो लिफ्टर गैंग का पर्दाफाश, चार शातिर वाहन चोर गिरफ्तार - कासगंज लेटेस्ट न्यूज

कासगंज पुलिस ने एक बड़े ऑटो लिफ्टर गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की मोटरसाइकिलें, तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है.

etv bharat
पुलिस ने चार शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 8, 2022, 5:47 PM IST

कासगंज: पुलिस ने शनिवार को एक बड़े ऑटो लिफ्टर गैंग का पर्दाफाश किया है. इसके चलते पुलिस ने चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर चोरी की 6 मोटरसाइकिलें, एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है.

पुलिस के मुताबिक जिले में आए दिन वाहन चोरी की वारदातें सामने आ रही थी. इसको लेकर कासगंज एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने वाहन चोरों की तलाश में एसओजी और सर्विलांस सहित कई टीमों को लगा रखा था. जिसके बाद मुखबिर की सूचना के आधार पर कासगंज सदर थानाक्षेत्र में किसरोली रोड पर घेराबंदी करते हुए चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया.

क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत ने दी जानकारी

गिरफ्तार अभियुक्तों में कासगंज थाने के नैनी गांव निवासी सुमित, सहावर थाने का हरपाल सिंह, सहावर थाने के मयासुर गांव निवासी मोहित और मयासुर गांव का ही रहने वाला अभियुक्त बॉबी कुरेशी शामिल है.

यह भी पढ़ें- अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग का पुलिस ने किया खुलासा, पांच गिरफ्तार

क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की गई. उनकी निशानदेही पर अभियुक्त सुमित के खेत पर बनी झोपड़ी में छिपाकर रखी गई चोरी की 6 मोटरसाइकिलें के साथ एक तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त कासगंज में और आसपास के जनपदों में मोटरसाइकिल चोरी कर अलग-अलग जगहों पर बेचकर पैसे कमाते थे. फिलहाल गिरफ्तार ऑटो लिफ्टर गैंग के सदस्यों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कासगंज: पुलिस ने शनिवार को एक बड़े ऑटो लिफ्टर गैंग का पर्दाफाश किया है. इसके चलते पुलिस ने चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर चोरी की 6 मोटरसाइकिलें, एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है.

पुलिस के मुताबिक जिले में आए दिन वाहन चोरी की वारदातें सामने आ रही थी. इसको लेकर कासगंज एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने वाहन चोरों की तलाश में एसओजी और सर्विलांस सहित कई टीमों को लगा रखा था. जिसके बाद मुखबिर की सूचना के आधार पर कासगंज सदर थानाक्षेत्र में किसरोली रोड पर घेराबंदी करते हुए चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया.

क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत ने दी जानकारी

गिरफ्तार अभियुक्तों में कासगंज थाने के नैनी गांव निवासी सुमित, सहावर थाने का हरपाल सिंह, सहावर थाने के मयासुर गांव निवासी मोहित और मयासुर गांव का ही रहने वाला अभियुक्त बॉबी कुरेशी शामिल है.

यह भी पढ़ें- अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग का पुलिस ने किया खुलासा, पांच गिरफ्तार

क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की गई. उनकी निशानदेही पर अभियुक्त सुमित के खेत पर बनी झोपड़ी में छिपाकर रखी गई चोरी की 6 मोटरसाइकिलें के साथ एक तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त कासगंज में और आसपास के जनपदों में मोटरसाइकिल चोरी कर अलग-अलग जगहों पर बेचकर पैसे कमाते थे. फिलहाल गिरफ्तार ऑटो लिफ्टर गैंग के सदस्यों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.