कासगंज: रविवार को जिला पुलिस ने दो शातिर अंतरजनपदीय वाहन चोरों को चोरी की दो मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इन चोरों पर विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं.
इसे भी पढ़ें :-कासगंज: राशन वितरण में गड़बड़ी को लेकर डीलरों पर गिरी गाज, देना होगा जुर्माना
वाहन चोर गिरफ्तार
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो शातिर वाहन चोर गंजडुंडवारा रेलवे रोड मोहनपुर फाटक के पास खड़े हैं. पुलिस ने तत्काल क्षेत्र की घेराबंदी की और दोनों वाहन चोरों को दो मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया.
इन शातिर वाहन चोरों पर कासगंज, सोरों, सहावर सहित अनेक थानों में मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस को काफी समय से इनकी तलाश थी.
-गवेन्द्र पाल गौतम, सीओ