कासगंज : जनपद में काफी समय से एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें एक युवक हाथों में पिस्टल लहराकर फायरिंग कर रहा है. रविवार को कासगंज पुलिस ने उसकी पहचान कर धर दबोचा. वहीं युवक के एक साथी को भी गिरफ्तार किया है, जो अवैध असलहा तस्कर है.
क्या है पूरा मामला
- मामला जनपद के कोतवाली गंजडुंडवारा का है.
- युवक का नाम तारिक अब्दुल्ला है.
- पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तारिक अब्दुल्ला और उसके एक साथी नन्हे को गिरफ्तार किया है.
- नन्हे अवैध असलहा तस्कर है.
पिस्टल तारिक ने नन्हे नाम के व्यक्ति से खरीदी थी. तारिक जब पिस्टल चेक कर रहा था तो उस समय वीडियो बनाया गया था, जोकि वायरल हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है.
-पवित्र मोहन त्रिपाठी, एएसपी