कासगंज: जनपद में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामला कोतवाली कासगंज के अमरपुर घाट का है, जहां बाइक सवार चार हथियारबंद बदमाशों ने मेंथा ऑयल व्यापारी से हथियारों के बल पर साढ़े पांच लाख रुपये लूट लिये. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लूट की घटना का जल्द खुलासा करने का दावा किया है.
क्या है पूरा मामला
- व्यापारी रोहिताश अपनी मेंथा ऑयल की दुकान बंद कर अपने गांव मनौठ जा रहे थे, तभी बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया.
- बदमाश घटना को अंजाम देकर फायरिंग करते हुए फरार हो गए.
- सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लूट की घटना का जल्द खुलासा करने का दावा किया.
- पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए जनपद में बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही हैं.