कासगंज: पूरे देश में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध के चलते मिट्टी के बर्तनों का प्रयोग हो रहा है और पर्यावरण को सुरक्षित रखने हेतु तरह तरह के उपाय किए जा रहे हैं. इसी बीच कासगंज पुलिस ने दीपावली के दिन गंजडुंडवारा कोतवाली में 1100 दीपक जलाने की अनोखी पहल की है.
कोतवाली में जलाए जाएंगे दीपक
- दीपावली में 26 अक्टूबर को अयोध्या में 5 लाख 51 हजार दीपक जलाए जाएंगे.
- कासगंज पुलिस ने दीपावली के दिन पटियाली सर्किल की कोतवाली गंजडुंडवारा में 1100 दीपक जलाने की अनोखी पहल की है.
- उप जिलाधिकारी पटियाली शिवकुमार ने आम जनमानस से मिट्टी के दीयों को दीपावली पर जलाने की अपील की है.
- उन्होंने कहा कि इन दीयों से आपका घर रोशन होगा.
- उन दीयों को बनाने वालों का घर भी आपके दिए खरीदने से रोशन होगा.
- क्षेत्राधिकारी गवेन्द्र पाल गौतम ने बताया कि गंजडुंडवारा में 1100 मिट्टी के दीपक जलाकर लोगों में जागरूकता का संदेश दिया जाएगा.