ETV Bharat / state

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में 3 छात्राओं की हालत बिगड़ी, वार्डन पर लगाए गंभीर आरोप - एसडीएम कुलदीप सिंह

कासगंज कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में शनिवार देर रात खाना खाने के बाद 3 छात्राओं की हालत बिगड़ गई. विद्यालय प्रशासन ने छात्राओं को इलाज के लिए भर्ती कराया.

कासगंज
कासगंज
author img

By

Published : Aug 20, 2023, 3:57 PM IST

कासगंज: जनपद के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. विद्यालय की 3 छात्राओं की खाना खाने के बाद अचानक तबीयत खराब हो गई. विद्यालय के स्टॉफ ने तीनों छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया. विद्यालय की छात्राओं ने वार्डन पर गुणवत्तापरख और मेन्यू के अनुसार खाना न खिलाने का आरोप लगाया है. अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं.

पटियाली तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुन्नगढ़ी में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय है. जहां शनिवार देर रात लगभग 10 बजे अचानक विद्यालय के छात्रावास में 11वीं की छात्रा फरहीन, ज्योति और 9वीं की छात्रा मुस्कान की तबीयत खराब हो गई. छात्राओं की तबीयत खराब होने की जानकारी मिलते ही विद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में विद्यालय की कर्मचारी राधा ने तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर तीनों छात्राओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंजडुंडवारा में भर्ती कराया. जहां छात्राओं का इलाज किया जा रहा है. इस पूरे मामले पर छात्राओं ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की वार्डन कल्पना यादव पर गुणवत्तापरख और मेन्यू के अनुसार खाना न खिलाने का आरोप लगाया है. छात्राओं का कहना है कि पीने का पानी भी साफ नहीं है. जब इसके बारे में वार्डन कल्पना यादव से शिकायत की जाती है तो वह डांटने लगती हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस विद्यालय में इस प्रकार की यह कोई पहली घटना नहीं है. विगत 15 और 16 अगस्त को भी विद्यालय में कई छात्राओं की तबीयत बिगड़ी थी और उन्हें गंजडुंडवारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. इसके बावजूद भी जिला प्रशासन नहीं चेत रहा है. इसकी वजह से इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति हुई है. वहीं, एसडीएम कुलदीप सिंह ने जांच कराने की बात कही है.

कासगंज: जनपद के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. विद्यालय की 3 छात्राओं की खाना खाने के बाद अचानक तबीयत खराब हो गई. विद्यालय के स्टॉफ ने तीनों छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया. विद्यालय की छात्राओं ने वार्डन पर गुणवत्तापरख और मेन्यू के अनुसार खाना न खिलाने का आरोप लगाया है. अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं.

पटियाली तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुन्नगढ़ी में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय है. जहां शनिवार देर रात लगभग 10 बजे अचानक विद्यालय के छात्रावास में 11वीं की छात्रा फरहीन, ज्योति और 9वीं की छात्रा मुस्कान की तबीयत खराब हो गई. छात्राओं की तबीयत खराब होने की जानकारी मिलते ही विद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में विद्यालय की कर्मचारी राधा ने तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर तीनों छात्राओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंजडुंडवारा में भर्ती कराया. जहां छात्राओं का इलाज किया जा रहा है. इस पूरे मामले पर छात्राओं ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की वार्डन कल्पना यादव पर गुणवत्तापरख और मेन्यू के अनुसार खाना न खिलाने का आरोप लगाया है. छात्राओं का कहना है कि पीने का पानी भी साफ नहीं है. जब इसके बारे में वार्डन कल्पना यादव से शिकायत की जाती है तो वह डांटने लगती हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस विद्यालय में इस प्रकार की यह कोई पहली घटना नहीं है. विगत 15 और 16 अगस्त को भी विद्यालय में कई छात्राओं की तबीयत बिगड़ी थी और उन्हें गंजडुंडवारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. इसके बावजूद भी जिला प्रशासन नहीं चेत रहा है. इसकी वजह से इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति हुई है. वहीं, एसडीएम कुलदीप सिंह ने जांच कराने की बात कही है.

यह भी पढ़ें- महिला सिपाही से दो महिलाओं के भिड़ने का वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें- साधु ने 5 वर्षीय बच्चे को जमीन पर पटक-पटक कर मार डाला, भीड़ ने आरोपी को पकड़कर पीटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.