कासगंज: ईद के मौके पर पति-पत्नी का आपसी विवाद मौत का कारण बन गया. मामूली विवाद ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि पहले पत्नी ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. वहीं, उसके बाद पति ने भी जहरीला पदार्थ खाकर मौत को गले लगा लिया. लिहाजा पति-पत्नी की मौत से परिवार में ईद की खुशियां मातम में बदल गई.
इसे भी पढ़ें:सीएमओ के साथ मिलकर दलाल करता था कालाबाजारी, एसडीएम ने छापेमारी कर डीएम को भेजी रिपोर्ट
क्या है पूरा मामला?
मामला कासगंज जनपद की गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम समसपुर का है, जहां भरतौली जंगल के रहने वाले आजम की शादी 7 महीने पहले समसपुर निवासी मुशीर की बेटी खुशनसीब के साथ हुई थी. गुरुवार को आजम अपनी ससुराल ग्राम समसपुर आया हुआ था. देर रात्रि में पति-पत्नी में विवाद हुआ, जिसके बाद गुस्से में आकर पत्नी खुशनसीब ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पत्नी की मौत के बाद पति आजम ने भी जहर पी लिया. आजम की हालत बिगड़ने पर आनन-फानन में गांव वालों ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य गंजडुंडवारा ले गए, जहां डॉक्टर ने हालात गंभीर देख उसे जिला अस्पताल कासगंज रेपर कर दिया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इसके बूाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल इस घटना के बाद किसी भी पक्ष के द्वारा मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है.