कासगंज: जिले में जमीन विवाद के चलते दबंगों ने घर में घुसकर एक गरीब परिवार पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया. इस दौरान एक ही परिवार के 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. घायलों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में तैनात दारोगा पर मिलीभगत का आरोप लगाया है.
जमीन विवाद को लेकर मारपीट
घटना कासगंज जनपद की कोतवाली सोरों क्षेत्र के मढ़ई मोहल्ले की है. दो पक्षों में कई दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. पीड़ित पक्ष ने थाने में जाकर इसकी शिकायत कई बार की. इसके बाद प्रभारी निरीक्षक ने एनसीआर दर्ज की थी. गुरुवार पीड़ित पक्ष दूसरी बार दबंगों के खिलाफ शिकायत करने थाने पहुंचा.
जब इसकी जानकारी आरोपियों को हुई तो दबंगों ने पीड़ित के घर में घुसकर परिवार को लाठी-डंडे पीटकर घायल कर दिया. पीड़ित पक्ष की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए, लेकिन दबंगों के आगे बचाने की किसी में हिम्मत नहीं हुई. इसके बाद दबंग मौका देखकर फरार हो गए. वहीं पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में तैनात दारोगा पर दबंगों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है.