ETV Bharat / state

कासगंज: कमिश्नर अजयदीप सिंह ने जिला अस्पताल के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण - commissioner inspected construction work of kasganj district hospital

उत्तर प्रदेश के कासगंज में कमिश्नर अजयदीप सिंह ने संयुक्त जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में कई निर्माण कार्य अधूरे पाए गए, जिसे लेकर कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए हैं.

कमिश्नर ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण.
author img

By

Published : Oct 12, 2019, 10:41 AM IST

कासगंज: कमिश्नर अजयदीप सिंह ने बड़ी परियोजनाओं के निर्माण के अंतर्गत मामों स्थित संयुक्त जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में कई निर्माण कार्य अधूरे पाए गए, जिसे लेकर कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए हैं.

वहीं उन्होंने अस्पताल में होने वाले विभिन्न चिकित्सकीय परीक्षण और डॉक्टरों के कक्ष का भी जायजा लिया. इसके अलावा मरीजों से मिलकर उनका हालचाल जाना और अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.

कमिश्नर ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण.
यह भी पढ़ें: अयोध्या मामले में हर रोज 4 गवाहों को समन का आदेश, 1026 की होनी है गवाही

नहीं खरीदा गया जरूरी सामान
जिला अस्पताल में निर्माण कार्यदाई संस्था को लगभग 18 करोड़ की धनराशि वर्ष 2014-15 में ही दे दी गई थी, लेकिन अभी तक बिल्डिंग का काम पूरा नहीं किया गया. इसके साथ ही निर्माण में जरूरी सामान भी नहीं खरीदा गया है. विशेषज्ञ चिकित्सकों की होगी तैनाती जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है. सीएमएस सहित सात डॉक्टर हैं. रिक्त पदों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती कराई जाएगी, जिससे यहां पर स्वास्थ्य सेवाएं आम जनता को व्यापक स्तर पर मिल सकें.यह भी पढ़ें: बलिया जिला अस्पताल में डायरिया का कहर, मरीजों का इलाज फर्श पर

अस्पताल के निर्माण कार्यों का सत्यापन कराया जाएगा. वहीं खराब प्लास्टर और बिल्डिंग में आई दरार पर टीएसई (TSE) संस्था से जांच करवाई जाएगी.
अजयदीप सिंह, कमिश्नर

कासगंज: कमिश्नर अजयदीप सिंह ने बड़ी परियोजनाओं के निर्माण के अंतर्गत मामों स्थित संयुक्त जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में कई निर्माण कार्य अधूरे पाए गए, जिसे लेकर कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए हैं.

वहीं उन्होंने अस्पताल में होने वाले विभिन्न चिकित्सकीय परीक्षण और डॉक्टरों के कक्ष का भी जायजा लिया. इसके अलावा मरीजों से मिलकर उनका हालचाल जाना और अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.

कमिश्नर ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण.
यह भी पढ़ें: अयोध्या मामले में हर रोज 4 गवाहों को समन का आदेश, 1026 की होनी है गवाही

नहीं खरीदा गया जरूरी सामान
जिला अस्पताल में निर्माण कार्यदाई संस्था को लगभग 18 करोड़ की धनराशि वर्ष 2014-15 में ही दे दी गई थी, लेकिन अभी तक बिल्डिंग का काम पूरा नहीं किया गया. इसके साथ ही निर्माण में जरूरी सामान भी नहीं खरीदा गया है. विशेषज्ञ चिकित्सकों की होगी तैनाती जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है. सीएमएस सहित सात डॉक्टर हैं. रिक्त पदों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती कराई जाएगी, जिससे यहां पर स्वास्थ्य सेवाएं आम जनता को व्यापक स्तर पर मिल सकें.यह भी पढ़ें: बलिया जिला अस्पताल में डायरिया का कहर, मरीजों का इलाज फर्श पर

अस्पताल के निर्माण कार्यों का सत्यापन कराया जाएगा. वहीं खराब प्लास्टर और बिल्डिंग में आई दरार पर टीएसई (TSE) संस्था से जांच करवाई जाएगी.
अजयदीप सिंह, कमिश्नर

Intro:Place - Kasganj Date - 11 October 2019 Reporter - Dharmendra Singh Mo no - 8448949265 मण्डलायुक्त अजयदीप सिंह द्वारा बड़ी परियोजनाओं के निर्माण के निरीक्षण के अंतर्गत मामों स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। अस्पताल में आयुक्त द्वारा विभिन्न चिकित्सकीय परीक्षण तथा डॉक्टर की कक्षाओं का भी निरीक्षण किया गया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। सिंह ने पाया कि अस्पताल के निर्माण में कई कार्य अधूरे हैं। इसे लेकर वो नाराज दिखे और निर्माण कार्यों की जाँच कराने को कहा। निर्माण कार्य मानक के अनुरूप नहीं किया गया है। आयुक्त ने मरीजों से मिलकर उनके हालचाल लिए और अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा तथा कुपोषित बच्चों के लिए बनाई गई एनआरसी में एडमिट बच्चों के स्वास्थ्य सुधार के बारे में जानकारी ली।


Body:यहां सौ बेड का अस्पताल संचालित है। इसके निर्माण में गति आए और निर्माण की गुणवत्ता में सुधार हो इस उद्देश्य से इस का भ्रमण किया गया है। वार्ड में भर्ती लोगों से पूछताछ और इमरजेंसी की व्यवस्था के साथ दवा के स्टोर का भी निरीक्षण किया है। करीब पंद्रह सौ मरीजों को यहां प्रतिदिन दवा दी जा रही है। जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है। सीएमएस सहित सात डॉक्टर हैं। जानकारी के अनुसार दो हजार डॉक्टर सरकार को मिल रहे हैं। उसमें से कासगंज में भी रिक्त पदों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती कराई जाएगी। जिससे यहां पर स्वास्थ्य सेवाएं आम जनता को व्यापक स्तर पर मिल सकें। अस्पताल के अधूरे निर्माण पर मण्डलायुक्त ने बताया कि अस्पताल के निर्माण में लापरवाही बरतने पर कार्यदायी संस्था के अधिकारी से काम की डिटेल और डॉक्यूमेंट लेकर जिलाधिकारी को सौंपे हैं। उनका कहना था कि निर्माण कार्यो का मदवार सत्यापन कराया जाएगा। कार्यदाई संस्था को लगभग 18 करोड़ की धनराशि वर्ष 2014-15 में ही प्राप्त हो गई थी। लेकिन अभी तक बिल्डिंग का काम पूरा नहीं होने के साथ जरूरी सामान भी नहीं खरीदे गए हैं। इस बारे में भी निर्देश दिया गया है। कुल 33 करोड़ 56 लाख रुपए में बनकर जिला अस्पताल निर्मित होना था। जिसमें से बची हुई दो करोड़ की धनराशि से बाकी के कामों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। वहीं खराब प्लास्टर और बिल्डिंग में आई दरार पर मंडलायुक्त ने टीएसई (TSE) संस्था से जांच कराकर जरूरी कार्रवाई करने को कहा।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.