कासगंज. जिले में फूल बीनने के लिए घर से निकले दो बच्चे लापता हो गए. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद 24 घंटे के अंदर बच्चों को ढूंढ निकाला. वहीं, पुलिस ने बदनीयत से बच्चों के अपहरण की आशंका भी जताई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, मामला जनपद कासगंज के थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम उड़ाई खेड़ा के रहने वाले अशोक कुमार के दो बच्चे घर से फूल बीनने के लिए निकले थे. देर शाम तक घर नहीं लौटे. बच्चों के गायब होने की खबर मिलते ही आनन-फानन सहावर क्षेत्राधिकारी अजीत चौहान मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी कासगंज एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे को दी. एसपी ने तत्काल एसओजी सर्विलांस सहित पांच टीमें गठित की और मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंच गई. आसपास के सभी मार्गों पर, खेतों और मैदानों में पुलिस की टीमें बच्चों की तलाश में जुट गई. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनों बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया.
सहावर क्षेत्राधिकारी अजीत चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि निश्चित तौर पर बच्चों को बद नियति से अपहरण की घटना अंजाम दी गई थी लेकिन पुलिस की सक्रियता और तत्काल कार्रवाई करने के चलते अपहरणकर्ता साजिश को ठीक तरीके से अंजाम नहीं दे पाए. बच्चों को बरामद कर लिया गया. अभी बच्चे कुछ कह पाने में असमर्थ हैं. सामान्य होने पर उनसे जानकारी ली जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप