कासगंज: जनपद पुलिस ने मैनपुरी के गंगा-जमुनी पशु मेले से चोरी कर पशुओं को ले जा रहे पशु तस्कर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तस्करी कर ले जाए रहे पशुओं सहित एक पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं मौके का फायदा उठाकर 6 पशु तस्कर भागने में सफल रहे. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
मामला कासगंज जनपद के सिढ़पुरा थाना क्षेत्र का है. मैनपुरी मेले से पशुओं की चोरी कर दो टाटा 407 गाड़ी में लादकर उन्हें ले जाए जा रहा था. जिन्हें सिढ़पुरा थाना की पुलिस ने चेकिंग के दौरान बरामद कर लिया है. पुलिस ने एक भैंस और 3 पड़िया सहित एक पशु तस्कर मुस्ताक अली पुत्र बालू खान निवासी फिरोजाबाद को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर के पास से 315 बोर का एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस पुलिस भी बरामद किया है. वहीं मौके से छह पशु तस्कर भाग जाने में सफल रहे. जिनकी तलाश जारी है.
पकड़े गए अभियुक्त मुस्ताक अली ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह और उसके साथी मैनपुरी जनपद के गढ़िया में लगने वाले गंगा जमुनी पशु मेले से व अन्य गांव से पशु चुरा कर ला रहे थे. फिलहाल गिरफ्तार पशु तस्कर को पुलिस ने जेल भेजने की कार्रवाई की है.
फरार हुए अभियुक्तों के नाम
- मेंहदी (धुमरी, थाना जैथरा जनपद एटा)
- शौकीन (नगला चमन,नगरिया बंजारा थाना अलीगंज जनपद एटा)
- भेदू (बड़ाहार ,थाना घिरोर जनपद मैनपुरी)
- बबलू बंजारा (नदरई ,जनपद कासगंज)
- दिलखुश (बड़ाहार ,थाना घिरोर जनपद मैनपुरी)
- मिट्टी (बड़ाहार ,थाना घिरोर जनपद मैनपुरी)