ETV Bharat / state

कासगंज: मेले से पशुओं को चोरी कर ले जा रहे थे चोर, पुलिस मुठभेड़ में एक गिरफ्तार - kasganj police arrested cattle smuggler

कासगंज जनपद के सिढ़पुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मैनपुरी के गंगा जमुनी पशु मेले से तस्करी कर ले जा रहे पशुओं को बरामद करने के साथ एक पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य 6 भागने में कामयाब रहे.

पुलिस मुठभेड़ में एक गिरफ्तार
पुलिस मुठभेड़ में एक गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 10:53 AM IST

कासगंज: जनपद पुलिस ने मैनपुरी के गंगा-जमुनी पशु मेले से चोरी कर पशुओं को ले जा रहे पशु तस्कर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तस्करी कर ले जाए रहे पशुओं सहित एक पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं मौके का फायदा उठाकर 6 पशु तस्कर भागने में सफल रहे. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

मामला कासगंज जनपद के सिढ़पुरा थाना क्षेत्र का है. मैनपुरी मेले से पशुओं की चोरी कर दो टाटा 407 गाड़ी में लादकर उन्हें ले जाए जा रहा था. जिन्हें सिढ़पुरा थाना की पुलिस ने चेकिंग के दौरान बरामद कर लिया है. पुलिस ने एक भैंस और 3 पड़िया सहित एक पशु तस्कर मुस्ताक अली पुत्र बालू खान निवासी फिरोजाबाद को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर के पास से 315 बोर का एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस पुलिस भी बरामद किया है. वहीं मौके से छह पशु तस्कर भाग जाने में सफल रहे. जिनकी तलाश जारी है.

पकड़े गए अभियुक्त मुस्ताक अली ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह और उसके साथी मैनपुरी जनपद के गढ़िया में लगने वाले गंगा जमुनी पशु मेले से व अन्य गांव से पशु चुरा कर ला रहे थे. फिलहाल गिरफ्तार पशु तस्कर को पुलिस ने जेल भेजने की कार्रवाई की है.

फरार हुए अभियुक्तों के नाम

  • मेंहदी (धुमरी, थाना जैथरा जनपद एटा)
  • शौकीन (नगला चमन,नगरिया बंजारा थाना अलीगंज जनपद एटा)
  • भेदू (बड़ाहार ,थाना घिरोर जनपद मैनपुरी)
  • बबलू बंजारा (नदरई ,जनपद कासगंज)
  • दिलखुश (बड़ाहार ,थाना घिरोर जनपद मैनपुरी)
  • मिट्टी (बड़ाहार ,थाना घिरोर जनपद मैनपुरी)

कासगंज: जनपद पुलिस ने मैनपुरी के गंगा-जमुनी पशु मेले से चोरी कर पशुओं को ले जा रहे पशु तस्कर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तस्करी कर ले जाए रहे पशुओं सहित एक पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं मौके का फायदा उठाकर 6 पशु तस्कर भागने में सफल रहे. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

मामला कासगंज जनपद के सिढ़पुरा थाना क्षेत्र का है. मैनपुरी मेले से पशुओं की चोरी कर दो टाटा 407 गाड़ी में लादकर उन्हें ले जाए जा रहा था. जिन्हें सिढ़पुरा थाना की पुलिस ने चेकिंग के दौरान बरामद कर लिया है. पुलिस ने एक भैंस और 3 पड़िया सहित एक पशु तस्कर मुस्ताक अली पुत्र बालू खान निवासी फिरोजाबाद को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर के पास से 315 बोर का एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस पुलिस भी बरामद किया है. वहीं मौके से छह पशु तस्कर भाग जाने में सफल रहे. जिनकी तलाश जारी है.

पकड़े गए अभियुक्त मुस्ताक अली ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह और उसके साथी मैनपुरी जनपद के गढ़िया में लगने वाले गंगा जमुनी पशु मेले से व अन्य गांव से पशु चुरा कर ला रहे थे. फिलहाल गिरफ्तार पशु तस्कर को पुलिस ने जेल भेजने की कार्रवाई की है.

फरार हुए अभियुक्तों के नाम

  • मेंहदी (धुमरी, थाना जैथरा जनपद एटा)
  • शौकीन (नगला चमन,नगरिया बंजारा थाना अलीगंज जनपद एटा)
  • भेदू (बड़ाहार ,थाना घिरोर जनपद मैनपुरी)
  • बबलू बंजारा (नदरई ,जनपद कासगंज)
  • दिलखुश (बड़ाहार ,थाना घिरोर जनपद मैनपुरी)
  • मिट्टी (बड़ाहार ,थाना घिरोर जनपद मैनपुरी)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.