कासगंज: जनपद में लॉकडाउन के दौरान भी दबंगों के हौंसले बुलंद हैं. जनपद में दबंगों ने एक बुजुर्ग को तालिबानी सजा देते हुए उसका मुंह काला कर और गले में जूते-चप्पल की माला पहनाकर गांव में घुमाया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दबंगों से बुजुर्ग को छुड़वाया. वहीं इस घटना से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है.
यह मामला जनपद के थाना सहावर क्षेत्र के गांव अलादीनपुर का है. घर में कुछ दबंगों ने घुसकर बुजुर्ग को लाठी-डंडों से पीटा. इसके बाद दबंगों ने बुजुर्ग राजाराम को अपने साथ ले जाकर मुंह काला कर जूते चप्पल की माला पहना कर गांव में घुमाया. ग्रामीणों ने दबंगों के इस कार्य का विरोध किया लेकिन दबंगों ने उन्हें धमका दिया.
वहीं आरोपियों का कहना है कि बुजुर्ग ने तीन दिन पहले एक महिला के साथ अभद्रता और छेड़छाड़ की थी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी. वहीं मौके पर पहुंची पीआरबी ने दबंगों के चुंगल से बुजुर्ग को छुड़ाया. पुलिस ने रमेश, शेर सिंह और शिव सिंह को हिरासत में ले लिया है. वहीं कल्याण सिंह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
पीड़ित पक्ष की तहरीर पर इस पूरे मामले में पुलिस ने पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज की है. तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं महिला की तरफ से भी बुज़ुर्ग के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया गया है.
-शैलेंद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी, सहावर