कासगंज: यूपी के कासगंज में आज पुलिस और एसओजी की टीम ने कासगंज के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र भरगैन के जंगलों में छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया है. भरगैन के जंगल में छिपा कर हथियारों का निर्माण किया जा रहा था. वहीं, हथियार बनाते हुए मौके से 4 हथियार तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के दरम्यान कासगंज जिले की पटियाली थाना पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस टीम ने संयुक्त छापा मार कार्रवाई के दौरान एक जंगल मे अवैध रूप से बनाए जा रहे हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है. टीम ने मौके से 25 बने हुए तमंचों के अलावा भारी मात्रा में अधबने असलहे और हथियार बनाने के उपकरण बरामद करते हुए 4 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.
शनिवार पटियाली पुलिस ने एसओजी टीम के साथ भरगैन के जंगल में छापा मारा कर पुलिस टीम ने मौके से 25 तमंचे के साथ अन्य विस्फोटक सामाग्री को बरामद किया है. पकड़े गए असलहा तस्करों में मुख्य रूप से अफजल-निवासी हसन थोक कस्बा भरगैन, मुन्ना लाल निवासी ग्राम दिउरैया, रामाधार निवासी विछंद पहाडपुर थाना जैथरा जनपद एटा और मेवाराम निवासी नगला ख्याली थाना सिढपुरा के रहने वाले हैं. एसपी ने खुलासा करने वाली टीम को पुरस्कृत करने का ऐलान किया है. वहीं, पकड़े गए असलहा तस्करों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.
इसे भी पढे़ं- पुलिस गिरफ्त में हथियारों के सौदागर, यूपी से ग्वालियर आकर बेचते थे हथियार