कासगंजः जनपद के पटियाली स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में शनिवार को नवोदय की प्रवेश परीक्षा हुई. इस परीक्षा में आज 239 अभ्यर्थियों की परीक्षा देना था, लेकिन 207 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे. 32 अभ्यर्थी अनुपस्थित पाए गए. प्रधानाचार्यों का कहना है कि ठंड या सूचना के अभाव में छात्रों की उपस्थिति कम रही.
32 बच्चों के अनुपस्थिति होने पर नवोदय विद्यालय कासगंज के प्रधानाचार्य केके गांगुली ने बताया कि हो सकता है कि बच्चों के पास सूचना न पहुंची हो क्योंकि इस बार सब कुछ ऑनलाइन था. हो सकता है कि उन बच्चों के पास स्मार्टफोन या कंप्यूटर की सुविधा न हो दूसरा ठंड भी एक कारण हो सकता है. ज्यादा सर्दी होने के चलते भी छात्रों की अनुपस्थिति हो सकती है.
यह भी पढ़ेंः-इस गोशाला में कब्र का पहले से इंतजाम, यहां बगैर डीएम परमिशन नहीं मिलती इंट्री
नवोदय प्रवेश परीक्षा हमारे यहां चल रही है इसमें 239 बच्चों को परीक्षा देना था, जिसमें से 207 बच्चे ही उपस्थित हुए हैं, इनकी परीक्षा कराई जा रही है, 32 बच्चे अनुपस्थिति हैं.
-लाल सिंह, प्रधानाचार्य (राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पटियाली)