ETV Bharat / state

कानपुर: युवक ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, जानें वजह - कानपुर न्यूज टुडे

कानपुर के घाटमपुर कोतवाली में एक युवक ने घर के बाहर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के पास से एक देशी तमंचा बरामद किया है.

etv bharat
शव का सांकेतिक फोटो
author img

By

Published : Jun 28, 2022, 12:24 PM IST

कानपुर: घाटमपुर कोतवाली के पतारा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत रायपुर गांव में मंगलवार को एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की.

जानकारी के अनुसार, शिवशरण सिंह उर्फ तन्नू पतारा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत मोती नगर का रहने वाला है. उसका विवाह 2014 में संभुआ गांव की रहने वाली सोनम के साथ हुआ था. तन्नू के दो बच्चे भी हैं. वह वीडियोग्राफी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. परिजनों का कहना है कि तन्नू काफी समय से परेशान चल रहा था. मंगलवार सुबह उसने तनाव के चलते घर के बाहर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इस घटना की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया.

यह भी पढ़ें: सपा विधायक इरफान सोलंकी के भाई के खिलाफ तीन तलाक का मुकदमा दर्ज

पुलिस ने घटना की जांच करते हुए युवक के पास से एक देशी तमंचा बरामद किया है. वहीं, फोरेंसिक टीम की मदद से पुलिस साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है. हालांकि, अभी तक तन्नू के आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. फिलहाल, पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर घटना की जांच में जुटी हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर: घाटमपुर कोतवाली के पतारा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत रायपुर गांव में मंगलवार को एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की.

जानकारी के अनुसार, शिवशरण सिंह उर्फ तन्नू पतारा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत मोती नगर का रहने वाला है. उसका विवाह 2014 में संभुआ गांव की रहने वाली सोनम के साथ हुआ था. तन्नू के दो बच्चे भी हैं. वह वीडियोग्राफी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. परिजनों का कहना है कि तन्नू काफी समय से परेशान चल रहा था. मंगलवार सुबह उसने तनाव के चलते घर के बाहर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इस घटना की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया.

यह भी पढ़ें: सपा विधायक इरफान सोलंकी के भाई के खिलाफ तीन तलाक का मुकदमा दर्ज

पुलिस ने घटना की जांच करते हुए युवक के पास से एक देशी तमंचा बरामद किया है. वहीं, फोरेंसिक टीम की मदद से पुलिस साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है. हालांकि, अभी तक तन्नू के आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. फिलहाल, पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर घटना की जांच में जुटी हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.