ETV Bharat / state

देखें पुलिस की गुंडई, पहले महिला को मारा-पीटा, फिर बाल खींच ले आई थाने - कानपुर पुलिस

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में महिला पुलिस ने एक महिला को जमकर पीटा और बाल खींचकर थाने ले आई. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है.

पुलिस ने महिला का पीटा.
author img

By

Published : Aug 21, 2019, 10:27 PM IST

कानपुर: जनपद में मामूली झगड़े में पहुंची डायल 100 की पुलिस टीम ने महिला को पहले घर से सरेराह खींच थप्पड़ों और लातों से जमकर पीटा. इसके बाद पुलिस महिला के बाल पकड़कर सड़क पर खींचते हुए थाने ले गई. इस दौरान पुलिस की गुंडई की सारी तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई. पीड़ित महिला अस्पताल में भर्ती है.

पुलिस ने महिला की सरेआम पिटाई की.

क्या है पूरा मामला-

  • थाना पनकी क्षेत्र के गंगागंज इलाके में रहने वाली शाजिया नाज के घर के सामने गोलगप्पे का ठेला लगता है.
  • बीती शाम को गोलगप्पे वाले ने एक छोटे लड़के को किसी बात पर पीट दिया.
  • गोलगप्पे वाले की इस हरकत के विरोध में शाजिया ने उसे दो थप्पड़ जड़ दिए और कहा कि छोटे बच्चे को क्यों मार रहे हो.
  • गोलगप्पे वाले ने डायल 100 को फोन पुलिस बुला ली.
  • महिला सिपाही ने पहले तो शाजिया को घर के अंदर से बाहर घसीट कर निकला और फिर सरेराह थप्पड़ों और लातों से जमकर पिटाई कर दी.
  • इसके बाद महिला सिपाही शाजिया के बाल पकड़कर घसीटते हुए थाने तक ले गई.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की विवेचना की जाएगी. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
संजीव सुमन, एसपी पूर्वी

कानपुर: जनपद में मामूली झगड़े में पहुंची डायल 100 की पुलिस टीम ने महिला को पहले घर से सरेराह खींच थप्पड़ों और लातों से जमकर पीटा. इसके बाद पुलिस महिला के बाल पकड़कर सड़क पर खींचते हुए थाने ले गई. इस दौरान पुलिस की गुंडई की सारी तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई. पीड़ित महिला अस्पताल में भर्ती है.

पुलिस ने महिला की सरेआम पिटाई की.

क्या है पूरा मामला-

  • थाना पनकी क्षेत्र के गंगागंज इलाके में रहने वाली शाजिया नाज के घर के सामने गोलगप्पे का ठेला लगता है.
  • बीती शाम को गोलगप्पे वाले ने एक छोटे लड़के को किसी बात पर पीट दिया.
  • गोलगप्पे वाले की इस हरकत के विरोध में शाजिया ने उसे दो थप्पड़ जड़ दिए और कहा कि छोटे बच्चे को क्यों मार रहे हो.
  • गोलगप्पे वाले ने डायल 100 को फोन पुलिस बुला ली.
  • महिला सिपाही ने पहले तो शाजिया को घर के अंदर से बाहर घसीट कर निकला और फिर सरेराह थप्पड़ों और लातों से जमकर पिटाई कर दी.
  • इसके बाद महिला सिपाही शाजिया के बाल पकड़कर घसीटते हुए थाने तक ले गई.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की विवेचना की जाएगी. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
संजीव सुमन, एसपी पूर्वी

Intro:कानपुर :- खाकी पर फिर लगा बदनुमा दाग , महिला को सरेराह जमकर पीटा , सीसीटीवी में कैद ।

योगी राज में बेलगाम उत्तर प्रदेश पुलिस की एक और बेशर्म तस्वीर कानपुर में सामने आई जहाँ मामूली झगडे में पहुँची डायल 100 की पुलिस टीम ने महिला को पहले घर से सरेराह खींच कर थप्पड़ो और लातो से जमकर पीटा फिर बाल पकड़ कर सड़क पर खींचते हुए थाने ले गई | पुलिस की गुण्डई की सारी तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई | पुलिस की इस गुण्डई से महिला की हालत बिगड़ गई | फिलहाल पीड़ित महिला अस्पताल में भर्ती है और पुलिस अधिकारियो ने घटना की जाँच के आदेश दे दिए है | 




Body:कानपुर के थाना पनकी क्षेत्र के गंगागंज इलाके में रहने वाली शाज़िया नाज़ के घर के सामने गोलगप्पे का ठेला लगता है | बीती शाम को गोलगप्पे वाले ने एक छोटे लड़के को किसी बात पर पीट दिया | गोलगप्पे वाले की इस हरकत के विरोध में शाज़िया ने जाकर गोलगप्पे वाले को दो थप्पड़ रसीद दिए कि छोटे बच्चे को क्यों मार रहे हो | थप्पड़ खाने से तिलमिलाए गोलगप्पे वाले ने डायल 100 कर पुलिस बुला ली लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस के कहने ही क्या | महिला सिपाही ने पहले तो शाज़िया को घर के अंदर से बाहर घसीट कर निकला फिर सरेराह थप्पड़ो और लातो से जमकर पिटाई कर दी | इसके बाद भी जब महिला सिपाही का मन नहीं भरा तो शाज़िया के बाल पकड़कर घसीटते हुए थाने तक ले गई | पुलिस की गुंडई से शाज़िया की हालत बिगड़ गई फिलहाल शाज़िया अस्पताल में भर्ती है | 





Conclusion:शाज़िया के साथ हुई पुलिसिया मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई , जिसमे पुलिस की गुण्डई साफ़ साफ़ दिख रही है | पुलिस अधिकारियों को जानकारी होने पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जाँच की बात की जा रही है | 

बाईट - शाज़िया नाज़ (पीड़ित महिला)
बाईट - संजीव सुमन (एसपी पूर्वी)

अखण्ड प्रताप सिंह
कानपुर ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.