कानपुरः जिले के बिल्हौर थाना क्षेत्र अंतर्गत नदिया गांव के किनारे गेहूं के खेत में आग लग गई. ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
घटना बिल्हौर के नदिया गांव की है. गांव के पास गेंहू के खेत में आग लग गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग लगने से किसानों की 10 बीघा गेहूं की सूखी फसल जलकर राख हो गई.
किसान कोरोना महामारी की पहले से ही मार झेल रहे हैं. अब देखना यह होगा कि ऐसे समय में जिला प्रशासन या प्रदेश सरकार किसानों की कितनी मदद करती है.