ETV Bharat / state

कानपुर: शव रखकर ग्रामीणों ने किया रोड जाम, पुलिस ने भांजी लाठियां

कानपुर के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र में शुकवार को शव को रोड पर रखकर ग्रामीणों ने यातायात बाधित कर दिया. परिजनों की मांग पर एसडीएम ने पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया. दरअसल, दो दिन पूर्व एक गेस्ट हाउस में काम करते समय युवक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया था, जिसकी गुरुवार को मौत हो गई.

kanpur news
पुलिस से मुआवजे की मांग करते मृतक के परिजन.
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 9:49 PM IST

कानपुर: घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र में दो दिन पूर्व निर्माणाधीन गेस्ट हाउस में काम कर रहा एक मजदूर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया था. करंट लगने से मजदूर गंभीर रूप से घायल हुआ था. परिजनों ने घायल युवक को प्राथमिक इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहां गुरुवार को इलाज के दौरान डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं शुकवार को पीड़ित परिजनों ने गेस्ट हाउस के मालिक को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय राज मार्ग जाम कर दिया. शव को रोड पर रखकर परिजन और ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया. बाद में पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों पर लाठीचार्ज कर रोड से जाम हटवाया.

मामला घाटमपुर कोतवाली के जगन्नाथपुर गांव का है. बताया जा रहा है कि लखपति वीरपुर गांव स्थित एक निर्माणाधीन गेस्ट हाउस में काम करने के दौरान युवक छत के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया था. दो दिन पहले झुलसे युवक की गुरुवार को मौत हो गई. वहीं शुकवार की शाम पीड़ित परिजन गेस्ट हाउस मालिक से मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करने लगे और शव को रोड पर रखकर जाम लगा दिया. इस पर पुलिस ने ग्रामीणों पर लाठियां चला दी, जिससे ग्रामीण उग्र हो गए. हालांकि बाद में एसडीएम ने पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिलाने का भरोसा देकर जाम खुलवाया.

मृतक अपने पीछे पत्नी, दो छोटी मासूम बेटियां और एक बेटा छोड़ गया है. परिजन सहित ग्रामीण पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए गुहार लगाई है. उन्हें पुलिस प्रशासन की तरफ से न्याय दिलाने का आश्वाशन दिया गया है.

कानपुर: घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र में दो दिन पूर्व निर्माणाधीन गेस्ट हाउस में काम कर रहा एक मजदूर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया था. करंट लगने से मजदूर गंभीर रूप से घायल हुआ था. परिजनों ने घायल युवक को प्राथमिक इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहां गुरुवार को इलाज के दौरान डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं शुकवार को पीड़ित परिजनों ने गेस्ट हाउस के मालिक को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय राज मार्ग जाम कर दिया. शव को रोड पर रखकर परिजन और ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया. बाद में पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों पर लाठीचार्ज कर रोड से जाम हटवाया.

मामला घाटमपुर कोतवाली के जगन्नाथपुर गांव का है. बताया जा रहा है कि लखपति वीरपुर गांव स्थित एक निर्माणाधीन गेस्ट हाउस में काम करने के दौरान युवक छत के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया था. दो दिन पहले झुलसे युवक की गुरुवार को मौत हो गई. वहीं शुकवार की शाम पीड़ित परिजन गेस्ट हाउस मालिक से मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करने लगे और शव को रोड पर रखकर जाम लगा दिया. इस पर पुलिस ने ग्रामीणों पर लाठियां चला दी, जिससे ग्रामीण उग्र हो गए. हालांकि बाद में एसडीएम ने पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिलाने का भरोसा देकर जाम खुलवाया.

मृतक अपने पीछे पत्नी, दो छोटी मासूम बेटियां और एक बेटा छोड़ गया है. परिजन सहित ग्रामीण पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए गुहार लगाई है. उन्हें पुलिस प्रशासन की तरफ से न्याय दिलाने का आश्वाशन दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.