ETV Bharat / state

बिल्हौर SDM कार्यालय पहुंची विकास दुबे की पत्नी, ये भी दिखा साथ में

उत्तर प्रदेश में कानपुर के बिकरु गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे शुक्रवार को बिल्हौर तहसील पहुंची. उपजिलाधिकारी से मुलाकात कर वो लौट गई.

kanpur news
विकास दुबे पत्नी ऋचा दुबे SDM से मिली.
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 12:45 AM IST

कानपुर: बिकरु कांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे का बीते 10 जुलाई को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर किया था. अब उसकी संपत्तियों की जांच ईडी को सौंपी गयी है. हाल ही में विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे भी ईडी के समक्ष पेश हो चुकी है. शुक्रवार को ऋचा दुबे बिल्हौर उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंची. वह गुपचुप तरीके से उपजिलाधिकारी कार्यालय अपने बड़े बेटे साथ आई थी. एसडीएम से मुलाकात कर थोड़ी देर बाद वे दोनों लौट गए.

नहीं की किसी से बात

दरअसल, 2 और 3 जुलाई की रात पुलिस की एक टीम कुख्यात अपराधी विकास दुबे के घर दबिश देने गई थी. विकास दुबे ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में पुलिस के 8 जवान शहीद हो गए. हत्याकांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे को उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार कर लिया गया था. उत्तर प्रदेश आते समय कानपुर के पास पुलिस की गाड़ी पलट गई. इसी बीच भागने के दौरान विकास दुबे एनकाउंटर में मारा गया. उपजिलाधिकारी बिल्हौर पीएन सिंह ने बताया कि ऋचा दुबे अपने किसी कार्य से आई थी. उपजिलाधिकारी ने अन्य जानकारी देने से इनकार कर दिया. इस दौरान ऋचा दुबे ने किसी से बात नहीं की.

कानपुर: बिकरु कांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे का बीते 10 जुलाई को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर किया था. अब उसकी संपत्तियों की जांच ईडी को सौंपी गयी है. हाल ही में विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे भी ईडी के समक्ष पेश हो चुकी है. शुक्रवार को ऋचा दुबे बिल्हौर उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंची. वह गुपचुप तरीके से उपजिलाधिकारी कार्यालय अपने बड़े बेटे साथ आई थी. एसडीएम से मुलाकात कर थोड़ी देर बाद वे दोनों लौट गए.

नहीं की किसी से बात

दरअसल, 2 और 3 जुलाई की रात पुलिस की एक टीम कुख्यात अपराधी विकास दुबे के घर दबिश देने गई थी. विकास दुबे ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में पुलिस के 8 जवान शहीद हो गए. हत्याकांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे को उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार कर लिया गया था. उत्तर प्रदेश आते समय कानपुर के पास पुलिस की गाड़ी पलट गई. इसी बीच भागने के दौरान विकास दुबे एनकाउंटर में मारा गया. उपजिलाधिकारी बिल्हौर पीएन सिंह ने बताया कि ऋचा दुबे अपने किसी कार्य से आई थी. उपजिलाधिकारी ने अन्य जानकारी देने से इनकार कर दिया. इस दौरान ऋचा दुबे ने किसी से बात नहीं की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.