कानपुरः कल्याणपुर पुलिस को शनिवार देर रात सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति कल्याणपुर की ओर भाग रहे हैं. सूचना मिलते ही उप निरीक्षक कौशलेंद्र प्रताप सिंह अपने फोर्स के साथ पनकी कल्याणपुर रोड पर चेकिंग करने लगे. भाग रहे दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
- शनिवार रात्रि लगभग 2 बजे पनकी पुलिस द्वारा सूचना दी गई कि दो संदिग्ध व्यक्ति कल्याणपुर की ओर भाग रहे हैं.
- सूचना पर उप निरीक्षक कौशलेंद्र प्रताप सिंह पनकी कल्याणपुर रोड पर चेकिंग करने लगे.
- तभी पनकी की ओर से आती हुई मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया लेकिन वे लोग नहीं रुके.
- पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी गयी.
- जवाब में पुलिस पार्टी ने फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के गोली लग जाने से वह घायल हो गया.
- पुलिस पूछ-ताछ में दोनों व्यक्तियों की पहचान टिंकू और सोनू के रूप में हुई.
- अभियुक्तों ने अन्य साथियों के साथ मिलकर कुछ दिन पहले पनकी क्षेत्र में 25000 रुपये की लूट की थी.
- इसके साथ ही एक मोटरसाइकिल लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.
- पनकी से दोनो अभियुक्त वांछित चल रहे थे.