कानपुर: जोधपुर से वाराणसी के बीच चलने वाली 3 जोड़ी ट्रेनों को जनवरी महीने के अंत तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इनमें से दो जोड़ी ट्रेनें सप्ताह में अब तीन दिन चलेंगी. इससे पहले यह सप्ताह में मात्र एक दिन ही चलती थीं. इसके अलावा तीसरी ट्रेन अभी सप्ताहिक ही रहेगी.
रेलवे बोर्ड ने कानपुर सेंट्रल से होकर जाने वाली 15 से अधिक ट्रेन त्योहार स्पेशल के फेरे बढ़ा दिए गए हैं. इसमें अधिकतर ट्रेनों को मार्च तक विस्तार दिया गया है. बता दें कि जोधपुर से वाराणसी के बीच चलने वाली त्योहार स्पेशल ट्रेन संख्या 04854 और 04853 के फेरे 30 जनवरी तक बढ़ाए गए हैं. अब यह ट्रेन जोधपुर से सोमवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी. अभी यह ट्रेन सप्ताह में 1 दिन ही चल रही थी.
जोधपुर से वाराणसी के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 04864 और 04863 के फेरे 31 जनवरी तक बढ़ाए गए हैं. यह ट्रेन मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को जोधपुर से चलेगी. ट्रेन संख्या 04866 और 04865 सप्ताह में एक दिन जोधपुर से बुधवार और वाराणसी से गुरुवार को चलेगी. ट्रेन को 27 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है.
ट्रेन संख्या 02495 बीकानेर कोलकाता सुपरफास्ट ट्रेन को बीकानेर से गुरुवार और कोलकाता से शुक्रवार को चलाया जाएगा. यह ट्रेन 7, 14, 21 और 28 जनवरी को चलेगी और 8, 15, 22 व 29 जनवरी को वापस आएगी. छपरा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने वाली सप्ताहिक ट्रेन संख्या 05101 अब मनकापुर, गोंडा, बाराबंकी के स्थान पर मनकापुर अयोध्या होते हुए चलेगी.