कानपुर: जिले में कोरोना संक्रमण के मामले 300 के पार पहुंच गये हैं. कोरोना के कहर के बीच राहत भरी खबर यह भी है कि कोरोना मरीजों के स्वास्थ्य सुधार में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जिले में 200 से अधिक लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं जिले में 3 साल की एक छोटी बच्ची ने कोरोना को मात दी और स्वस्थ होकर अपने घर वापस आ गई. इस दौरान स्वास्थ्य कर्मचारियों ने तालियां और पुष्प वर्षा कर बच्ची को विदा किया.
कोरोना संक्रमित 3 साल की बच्ची स्वस्थ होकर घर लौटी
कोरोना पॉजिटिव 3 साल की बच्ची काशीराम अस्पताल में भर्ती थी. बच्ची को उसके सिपाही पिता से संपर्क में आने के बाद कोरोना से संक्रमित पाया गया था. वहीं अस्पताल में भी बच्ची के कई वीडियो वायरल हुए, जिसमें वह डांस के माध्यम से योग और मोटिवेट करते हुए दिखी. आखिरकार सोमवार को वह कोरोना को मात देकर और स्वस्थ होकर घर आ गई. इस दौरान वहां पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मचारियों ने ताली और फूलों की वर्षा कर विदाई दी.