कानपुरः सपा के तीन विधायकों ने मंडलायुक्त को अपनी समस्याएं गिनाईं. उन्होंने कहा कि जब क्षेत्र में कई दिनों तक पानी नहीं आता है तो हम जेई को फोन करते हैं. जिसमें वहां से पता लगता है कि तीन दिनों से पंपिंग स्टेशन की मोटर खराब है. जबकि जनता हमसे नाराज होती है और हम वास्तविक स्थिति पता न होने के चलते जनता को कुछ नहीं बता पाते. सपा विधायक इरफान सोलंकी, अमिताभ वाजपेयी और मोहम्मद हसन रूमी समेत अन्य सपा नेताओं ने ये बातें मंडलायुक्त डॉक्टर राजशेखर से मुलाकात कर उन्हें बताई.
विधायकों ने कहा कि शहर में जलसंकट की स्थिति है. वहीं भीषण गर्मी के चलते आए दिन ही हजारों की आबादी पानी की कमी से जूझती है और अफसर इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं देते. आर्य नगर, सीसामऊ, कैंट समेत कई अन्य क्षेत्रों में हैंडपंप रिबोर नहीं कराये गये. यहां पानी का कोई बेहतर प्रबंध नहीं किया गया है. विधायकों ने मंडलायुक्त से कहा कि आप जलकल विभाग, केस्को, नगर निगम समेत अन्य विभागों की एक संयुक्त बैठक बुला लिजिए. जिससे जनता को राहत मिल सके.
इसे भी पढ़ें- जिलों में विकास कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए मंत्रियों को प्रभारी तो अफसरों को नोडल बनाएगी सरकार
विधायकों ने ये भी कहा कि जो योजना बनती है, उसकी पूरी जानकारी अफसर व्हाट्सएप ग्रुप पर साझा करें. इसके साथ ही हर टंकी की सप्लाई का समय सुबह और शाम को निर्धारित हो और उसकी सूचना उस वाट्सएप ग्रुप पर जरूर दें. मंडलायुक्त ने विधायकों को आश्वस्त किया कि वो जल्द ही इस दिशा में सकारात्मक ढंग से कवायद करेंगे.