कानपुर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जब भी कानपुर आते हैं तो वो कानपुरवासियों से दिल खोलकर संवाद करते हैं. उनका ध्यान शहर के विकास पर रहता है. कुछ दिनों पहले ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कानपुर आए थे, तब उन्होंने यहां सर्किट हाउस में एक नया भवन तैयार किए जाने की इच्छा जाहिर की थी. साथ ही उन्होंने कहा था कि एक ऐसा भवन बनाया जाए, जिसमें राष्ट्रपति तो रूक ही सके उनके अलावा भी कोई अगर अन्य संवैधानिक पद के अतिथि यहां आते हैं तो उनके भी विश्राम व ठहरने की व्यवस्था हो. उनकी इस मंशा को पूरा करने के लिए फौरन ही प्रशासनिक अफसरों ने सर्किट हाउस के भीतर एक नया भवन तैयार करने का प्लान बनाया और उसकी जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग के अफसरों को सौंप दी गई. जिसके बाद बिना समय गवाए निर्माण कार्य को शुरू किया गया और मौजूदा समय में 90 फीसद काम पूरा हो चुका है.
वहीं, लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन प्रकाश सिद्धार्थ ने बताया कि कानपुर में सर्किट हाउस के भीतर 15.97 करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्रपति के लिए एक अलग सर्किट हाउस तैयार किया गया है. इसकी खासियत यह है कि इसमें राष्ट्रपति के लिए तो एक सुइट होगा ही उसके साथ ही उनके लिए पूजा-पाठ का एक विशेष तौर पर कमरा तैयार किया गया है. अगर साथ में राज्यपाल भी आते हैं तो उनके लिए चार कमरे बनाए गए हैं और वीवीआईपी मंत्रियों के लिए भी यहां अलग से चार कमरों की व्यवस्था की गई है. ऐसा पहली बार हुआ है जब सर्किट हाउस के भीतर राष्ट्रपति के लिए अलग से भवन का निर्माण कराया गया हो.
इसे भी पढ़ें - ताजमहल में भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा करने पहुंचे परमहंस आचार्य गिरफ्तार
कुछ दिनों पहले ही भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी ने अपने आवास पर लोक निर्माण विभाग के अफसरों के साथ बैठक की थी. सांसद ने सर्किट हाउस में नए भवन के निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में जानने के लिए जब अफसरों से सवाल किए तो अफसरों ने बताया कि 90% काम पूरे हो चुके हैं. यह बात सुनते ही सांसद ने अफसरों से कहा कि इस भवन को जून के आखिर तक पूरा कर लिया जाए. ताकि जुलाई में जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल पूरा हो तो उन्हें सर्किट हाउस में बने नए भवन का तोहफा दिया जा सके. सांसद से निर्देश मिलते ही अफसरों ने और अधिक तेजी के साथ काम करना शुरू कर दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप