कानपुर: शहर के आउटर महाराजपुर थाना (maharajpur police station) क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार की सुबह एक सड़क हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इस हादसे में दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है.
बता दें कि नगर निगम पूरे शहर में आवारा जानवरों (stray animal in kanpur) को पकड़ने के लिए अभियान चला रहा है. आवारा जानवरों की वजह से शहर में सड़क दुघर्टना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. यहां शुक्रवार की सुबह एक टेंपो चालक रामादेवी चौराहे से सवारियां लेकर सरसौल के लिए जा रहा था. इसी दौरान अचानक एक्सिस कॉलेज के सामने एक आवारा जानवर के सामने आने पर टेंपो चालक ने ब्रेक लगा दी. इससे टेंपो के पीछे चल रही एक कार ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी. इस बीच बगल में चल रहे साइकिल सवार समेत टेंपो और कार में बैठे 6 लोग इस दुर्घटना में गंभीर रूप रूप से घायल हो गए. वहीं, अस्पताल में दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है.
इस पूरे मामले में महाराजपुर थाना एसएचओ सतीश राठौर ने बताया कि इस सड़क दुर्घटना के बारे उन्हें जानकारी प्राप्त हुई है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची महाराजपुर पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सरसौल समुदायिक स्वास्थ केंद्र (Sarsaul Community Health Center) में भर्ती कराया. यहां प्राथमिक इलाज के बाद घायलों की स्थिति नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
यह भी पढ़ें- स्कूल में रोमांस करने वाला प्रिंसिपल सस्पेंड, महिला रसोइया पर भी होगी कार्रवाई