ETV Bharat / state

जानिये कहां दिखा ऐसी अजब प्रजाति का कछुआ, देखने के लिये उमड़ी भीड़ - कानपुर में दिखा अजीब प्रजाति का कछुआ

यूपी के कानपुर में कछुए की उस वक्त एक अजीब प्रजाति देखने को मिली है, जब इसे देखने के लिए दूर-दराज से आए लोगों का जमावड़ा लगने लगा. हालांकि कुछ समय बाद कछुए को गांव किनारे एक तालाब में छोड़ दिया गया.

कानपुर में दिखा अजीब प्रजाति का कछुआ.
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 11:28 PM IST

कानपुर: जनपद के विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत गांव में एक किसान को कच्ची सड़क पर एक अजीब प्रजाति का कछुआ मिला. कछुए की अद्भुत बनावट को देखते हुए खेत में काम कर रहा किसान उसे घर ले आया. इसके बाद किसान के घर पर कछुए को देखने वालों की भीड़ इकट्ठा होने लगी.

कानपुर में दिखा अजीब प्रजाति का कछुआ.

कछुआ देखने वालों की लगी भीड़-
जानकारी के अनुसार बिरहर गांव निवासी फूल सिंह कुशवाहा ने बताया कि वह सुबह अपने खेतों की तरफ गया हुआ था. फूल सिंह को खेतों के रास्ते बनी कच्ची सड़क पर एक अजीब बनावट का कछुआ देखने को मिला, जिसे वह अपने घर ले आया. इसके बाद कछुए को देखने के लिए पड़ोस के लोगों के साथ ही आस-पास के गांव के लोगों का आना-जाना शुरू हो गया.

कछुए के ऊपरी हिस्से में बने थे अक्षर-
फूल सिंह कुशवाहा के भाई ज्ञान सिंह कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि कछुआ एक अजीब प्रजाति की किस्म का था. कछुए की ऊपरी हिस्से में भिन्न-भिन्न प्रकार के अक्षर बने हुए थे. इसके अलावा अंग्रेजी शब्द के अक्षर के तरीके लेख बना हुआ था. ज्ञान सिंह ने बताया कि कछुए को खाने-पीने की असुविधा के चलते कुछ समय बाद उसे गांव किनारे सगरा तालाब में छोड़ दिया गया.

कानपुर: जनपद के विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत गांव में एक किसान को कच्ची सड़क पर एक अजीब प्रजाति का कछुआ मिला. कछुए की अद्भुत बनावट को देखते हुए खेत में काम कर रहा किसान उसे घर ले आया. इसके बाद किसान के घर पर कछुए को देखने वालों की भीड़ इकट्ठा होने लगी.

कानपुर में दिखा अजीब प्रजाति का कछुआ.

कछुआ देखने वालों की लगी भीड़-
जानकारी के अनुसार बिरहर गांव निवासी फूल सिंह कुशवाहा ने बताया कि वह सुबह अपने खेतों की तरफ गया हुआ था. फूल सिंह को खेतों के रास्ते बनी कच्ची सड़क पर एक अजीब बनावट का कछुआ देखने को मिला, जिसे वह अपने घर ले आया. इसके बाद कछुए को देखने के लिए पड़ोस के लोगों के साथ ही आस-पास के गांव के लोगों का आना-जाना शुरू हो गया.

कछुए के ऊपरी हिस्से में बने थे अक्षर-
फूल सिंह कुशवाहा के भाई ज्ञान सिंह कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि कछुआ एक अजीब प्रजाति की किस्म का था. कछुए की ऊपरी हिस्से में भिन्न-भिन्न प्रकार के अक्षर बने हुए थे. इसके अलावा अंग्रेजी शब्द के अक्षर के तरीके लेख बना हुआ था. ज्ञान सिंह ने बताया कि कछुए को खाने-पीने की असुविधा के चलते कुछ समय बाद उसे गांव किनारे सगरा तालाब में छोड़ दिया गया.

Intro:एंकर _विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत गांव में एक किसान को फसल के किनारे कच्ची सड़क पर एक अजीबो गरीब प्रजाति का कछुआ मिला। जहां कछुए की अदभुत बनावट को देखते हुए खेत मे काम कर रहा एक किसान उसे घर ले आया। जहां पर कछुए को देखने वालों की भीड़ इकट्ठा होने लगी। जानकारी के अनुसार बिरहर गांव निवासी फूल सिंह कुशवाहा ने बताया कि वह सुबह अपने खेतों की तरफ गए हुए थे। जिन्हें खेतों के रास्ते बनी कच्ची सड़क पर एक अजीब बनावट का कछुआ देखने को मिला। जिसे देखने के बाद वह उसे किसी तरह उठा कर अपने घर ले आए। वही अगर फूल सिंह की माने तो अजीब प्रजाति के Body:वी ओ _कछुए को देखने के लिए पड़ोस के लोगों के साथ साथ आस-पास के गांव के लोगों का आने जाने का सिलसिला शुरू हो गया । फूल सिंह कुशवाहा के भाई ज्ञान सिंह कुशवाहा ने बताया कि कछुआ एक अजीब प्रजाति किस्म का था। कछुए की ऊपरी हिस्से में भिन्न भिन्न प्रकार की अक्षर बने हुए थे। इसके अलावा अंग्रेजी शब्द के अक्षर के तरीके लेख बना हुआ था । इस तरह की कछुए की पीठ पर अजीब लिखावट के बारे में जिसको भनक लगती ,वह देखने पहुंच जाता। यहां तक कि अन्य गांव के लोग भी अजीब किस्म के कछुए को देखने जा पहुंचे। वही ज्ञान सिंह ने बताया कि कछुए को खाने पीने की असुविधा के चलते कुछ समय बाद उसे गांव किनारे सगरा तालाब में छोड़ दिया गया।

कानपुर कल्याणपुर विधानसभा
आशीष साहू
9889942391Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.