कानपुर: जनपद के विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत गांव में एक किसान को कच्ची सड़क पर एक अजीब प्रजाति का कछुआ मिला. कछुए की अद्भुत बनावट को देखते हुए खेत में काम कर रहा किसान उसे घर ले आया. इसके बाद किसान के घर पर कछुए को देखने वालों की भीड़ इकट्ठा होने लगी.
कछुआ देखने वालों की लगी भीड़-
जानकारी के अनुसार बिरहर गांव निवासी फूल सिंह कुशवाहा ने बताया कि वह सुबह अपने खेतों की तरफ गया हुआ था. फूल सिंह को खेतों के रास्ते बनी कच्ची सड़क पर एक अजीब बनावट का कछुआ देखने को मिला, जिसे वह अपने घर ले आया. इसके बाद कछुए को देखने के लिए पड़ोस के लोगों के साथ ही आस-पास के गांव के लोगों का आना-जाना शुरू हो गया.
कछुए के ऊपरी हिस्से में बने थे अक्षर-
फूल सिंह कुशवाहा के भाई ज्ञान सिंह कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि कछुआ एक अजीब प्रजाति की किस्म का था. कछुए की ऊपरी हिस्से में भिन्न-भिन्न प्रकार के अक्षर बने हुए थे. इसके अलावा अंग्रेजी शब्द के अक्षर के तरीके लेख बना हुआ था. ज्ञान सिंह ने बताया कि कछुए को खाने-पीने की असुविधा के चलते कुछ समय बाद उसे गांव किनारे सगरा तालाब में छोड़ दिया गया.