कानपुर: पुलिस लाइन की बैरक की छत गिरने की घटना में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है. एसएसपी डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि ज्यादा बारिश होने के चलते जर्जर होने की वजह से बैरक की छत भरभराकर गिर पड़ी. उन्होंने कहा कि हमें बहुत दुख है कि हमारा एक साथी अरविंद अब हमारे बीच नहीं रहा. पुलिस परिवार की संवेदनाएं उसके परिवार के साथ हैं. हम उसको मुआवजा दिलाने के लिए पूरा प्रयास करेंगे. इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा मदद के लिए भी आगे आएंगे.
एसएसपी ने बताया कि अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. उम्मीद कम है कि लोग मलबे के नीचे दबे हैं. इसके बावजूद हम लोग पूरा मलबा हटा रहे हैं कई घंटों से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. इसके साथ ही एसएसपी ने इस पूरे मामले के लिए एसपी लाइन को जांच के आदेश दे दिए हैं. जांच कर असली वजह का पता चलेगा उसके बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि सोमवार की रात कानपुर महानगर में कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बैरक की छत अचानक भरभरा कर गिर गई, जिसके नीचे दबने से एक सिपाही की मौत हो गई, जबकि 3 सिपाही घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए कई टीमें लगी हुई हैं. मलबा हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है.
ये भी पढ़ें: कानपुर: पुलिस लाइन में बैरक की छत गिरी, एक सिपाही की मौत