कानपुर: कपिल कानपुरिया! सोशल मीडिया पर बेहद चर्चित कानपुर के कपिल शुक्ला की यही पहचान है. यूट्यूब पर उनको चाहने वालों की संख्या लाखों में है. दूसरों से हटकर पूरे परिवार के लिए अपने चैनल पर कंटेंट देने वाले कपिल का साथ उनकी पत्नी और मां भी देती हैं. यही कारण है कि कपिल को हर वर्ग और हर उम्र के लोगों का प्यार मिला है. ईटीवी ने कपिल और उनके परिवार से खास बातचीत की. जानिए क्या कहा.
देखते ही देखते बन गए लाखों फालोअर्स
कपिल शुक्ला बताते हैं, सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर अधिकतर कंटेंट ऐसे हैं, जिसमें नाच-गाना, फूहड़ता और गालीगलौज की भरमार रहती है. दर्शक या फैंस उसे एक पल के लिए पसंद तो करते हैं, मगर बाद में उन्हें कहीं न कहीं अफसोस भी होता है कि ऐसी सामग्री नहीं होनी चाहिए. बस, मेरा भी यही मानना उस दिन से रहा, जब से अभिनय सीखा. तय किया कि कुछ अलग हटकर करना है. जो मेरी अपनी भाषा है, उसी पर आधारित डॉयलॉग्स होंगे, उसका ही मान बढ़ाना है. कहते हैं, यही कारण रहा कि कभी मेरे एक हजार फॉलोअर्स थे और मौजूदा समय में मुझे प्यार देने वालों की संख्या लाखों में हैं. बोले, जो मेरे वीडियो होते हैं, उनमें आमजन की समस्याएं, घरों में होने वाली चर्चाओं को दिखाया जाता है. कोशिश होती है कि हर वीडियो केवल डेढ़ मिनट का हो, क्योंकि जितना छोटा वीडियो होगा लोग उतना अधिक उसे पसंद करेंगे.
मां बोलीं- बेटे की वजह से मिली पहचान
कलाकार कपिल कनपुरिया के वीडियो में कपिल की मां पुष्पा शुक्ला भी साथ रहती हैं. वह बहू कीर्ति के साथ मिलकर कपिल को डपटती या तीखी टिप्पणी करती हुई दिखाई देती हैं. मगर रियल लाइफ में अपने बेटे के इस हुनर को लेकर काफी गर्व महसूस करती हैं. कहती हैं- जब बेटे की वजह से आपको सब जगह जाना जाए तो इससे अधिक खुशी की बात और क्या हो सकती है. बताया कि कपिल ने बचपन से ही तय कर लिया था कि वह अपना करियर अभिनय के क्षेत्र में ही बनाएगा. कपिल जितनी तरक्की करेगा, उतनी ही अधिक खुशी हमें होगी. उसने आज कानपुर का नाम पूरी दुनिया में फेमस कर दिया है. बोलीं, कि सास-बहू की तकरार इसलिए होती है, क्योंकि लोग बहू और बेटी की आपस में तुलना करने लगते हैं. जिस दिन ऐसा करना छोड़ देंगे, उस दिन हर घर में सास-बहू के बीच प्यार बढ़ जाएगा.
पत्नी कीर्ति ने कहा- अब तो फैंस देखते ही घेर लेते हैं
कपिल की पत्नी कीर्ति शुक्ला बताती हैं, शादी के बाद कपिल की यूृ-ट्यूब पर एक मूवी देखी थी. उसमें कपिल ने अपनी पत्नी को पीटा था. उस समय तो मैं डर गई थी. लेकिन अब पति की वजह से हमें लाखों लोग जानते हैं. हम मास्क लगाकर सड़क पर चलने को कभी-कभी मजबूर हो जाते हैं. फैंस हमें देखते ही घेर लेते हैं. कीर्ति ने कहा, वह कपिल के काम से बेहद खुश हैं और हर कदम पर अपने पति का साथ देने के लिए तैयार हैं.