कानपुर: कोरोनावायरस की चेन को तोड़ने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दिया जा रहा है. वहीं, सचेंडी थाना क्षेत्र की चकरपुर मंडी में लगातार सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. देर रात लगने वाली इस सब्जी मंडी में हजारों लोगों की भीड़ जुट रही है.
सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां शनिवार रात चकरपुर मंडी में हजारों लोगों की भीड़ देखने को मिली. इस मंडी में हजारों लोग फल और सब्जियां खरीद रहे थे. यहां मंडी प्रशासन तमाम कोशिशों के बावजूद भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में फेल दिखा. बता दें कि करीब 2 से 3 घंटे में ही मंडी में फल और सब्जी खरीदने वालों की भीड़ हजारों की संख्या में सब्जी खरीदते दिखा. ऐसे में यदि कोई कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मंडी में आ जाता है, तो इस महामारी के पूरे शहर में फैलने में जरा भी देर नहीं लगेगी.इस बाबत मंडी सचिव एसपी गंगवाल से बात की गई तो उन्होंने माना कि सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि मंडी में कल से भीड़ नहीं जुटने दी जाएगी.