ETV Bharat / state

कानपुर: कानपुर सेंट्रल से दिल्ली के लिए रवाना होगी श्रम शक्ति एक्सप्रेस - lockdown

एक जून से कई ट्रेनों का संचालन शुरु किया जा रहा है. इसको लेकर कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर व्यापक व्यवस्था की गई है.

कानपुर
कानपुर सेंट्रल स्टेशन
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 7:32 PM IST

कानपुर: कानपुर सेंट्रल स्टेशन से सोमवार को श्रम शक्ति एक्सप्रेस दिल्ली के लिए रवाना होगी. वहीं गोमती, प्रयागराज, पूर्वा, पूरी एक्सप्रेस सहित दिल्ली मार्ग पर चलने वाली ट्रेनें स्पेशल के रूप में चलेंगी. बता दें कि 200 ट्रेनों में 56 एसी ट्रेनें हैं, जिन्हें कानपुर सेंट्रल पर ठहराव दिया गया है. इनमें से कुछ ट्रेनें 1 जून से तो कुछ 2, 3 और 4 जून से शुरू होंगी. इनमें अधिकांश दिल्ली मार्ग पर चलने वाली ट्रेन हैंं, जबकि मुंबई व हावड़ा रेल मार्ग की भी कुछ ट्रेन सेंट्रल स्टेशन से गुजरेंगी.

रेलवे ने सोमवार से सवारी गाड़ियों का संचालन शुरू कर दिया है. कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए व्यापक व्यवस्था की गई है. जो यात्री ट्रेन से कानपुर सेंट्रल पर उतरेंगे उनको फुटओवर ब्रिज या लिफ्ट के जरिए सिटी साइट से अपने गंतव्य को जाना पड़ेगा. जबकि कानपुर के बाहर से आने वाले यात्रियों को सुरंग का इस्तेमाल करना होगा. वहीं जो भी यात्री ट्रेन में सफर करेंगे, उनको मास्क लगाना अनिवार्य है. सेंट्रल स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए प्लेटफार्म पर सर्किल बनाए गए हैं.

जब ट्रेन प्लेटफार्म पर आएगी तब यात्री सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ट्रेन में सवार होंगे. एक जून से कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से श्रम शक्ति चलेगी, जबकि 2 जून को दिल्ली से कानपुर सेंट्रल के लिए चलेगी. प्रयागराज एक्सप्रेस 2 जून से चलेगी. वहीं गोमती एक्सप्रेस, पटना-नई दिल्ली, संपूर्ण क्रांति, वाराणसी से दिल्ली जाने वाली शिवगंगा, महानंदा, पूर्वा, भुवनेश्वर दुरंतो, वैशाली, साबरमती, गोरखधाम, पुरुषोत्तम और जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों को कानपुर सेंट्रल पर ठहराव दिया गया है.

कानपुर: कानपुर सेंट्रल स्टेशन से सोमवार को श्रम शक्ति एक्सप्रेस दिल्ली के लिए रवाना होगी. वहीं गोमती, प्रयागराज, पूर्वा, पूरी एक्सप्रेस सहित दिल्ली मार्ग पर चलने वाली ट्रेनें स्पेशल के रूप में चलेंगी. बता दें कि 200 ट्रेनों में 56 एसी ट्रेनें हैं, जिन्हें कानपुर सेंट्रल पर ठहराव दिया गया है. इनमें से कुछ ट्रेनें 1 जून से तो कुछ 2, 3 और 4 जून से शुरू होंगी. इनमें अधिकांश दिल्ली मार्ग पर चलने वाली ट्रेन हैंं, जबकि मुंबई व हावड़ा रेल मार्ग की भी कुछ ट्रेन सेंट्रल स्टेशन से गुजरेंगी.

रेलवे ने सोमवार से सवारी गाड़ियों का संचालन शुरू कर दिया है. कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए व्यापक व्यवस्था की गई है. जो यात्री ट्रेन से कानपुर सेंट्रल पर उतरेंगे उनको फुटओवर ब्रिज या लिफ्ट के जरिए सिटी साइट से अपने गंतव्य को जाना पड़ेगा. जबकि कानपुर के बाहर से आने वाले यात्रियों को सुरंग का इस्तेमाल करना होगा. वहीं जो भी यात्री ट्रेन में सफर करेंगे, उनको मास्क लगाना अनिवार्य है. सेंट्रल स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए प्लेटफार्म पर सर्किल बनाए गए हैं.

जब ट्रेन प्लेटफार्म पर आएगी तब यात्री सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ट्रेन में सवार होंगे. एक जून से कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से श्रम शक्ति चलेगी, जबकि 2 जून को दिल्ली से कानपुर सेंट्रल के लिए चलेगी. प्रयागराज एक्सप्रेस 2 जून से चलेगी. वहीं गोमती एक्सप्रेस, पटना-नई दिल्ली, संपूर्ण क्रांति, वाराणसी से दिल्ली जाने वाली शिवगंगा, महानंदा, पूर्वा, भुवनेश्वर दुरंतो, वैशाली, साबरमती, गोरखधाम, पुरुषोत्तम और जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों को कानपुर सेंट्रल पर ठहराव दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.