कानपुर: सूबे के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने शुक्रवार को इंडियन लीजेन्ड्स टीम के कई नामचीन खिलाड़ियों से मुलाकात की. भारतीय टीम के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने मुख्य सचिव से कहा कि ग्रीनपार्क में यूपी के क्रिकेटरों का एक अलग सेक्शन बनवा दीजिए. जिसपर मुख्य सचिव ने कहा कि आगामी 3 माह के अंदर ही स्टेडियम के दूसरे तल पर यूपी सेक्शन अलग से बनाया जाएगा. मुख्य सचिव ने कई भारतीय खिलाड़ियों के साथ ग्रीन पार्क की विजिटर गैलरी को देखा और कई बिंदुओं पर बात की. मुख्य सचिव से मिलकर कई भारतीय खिलाड़ी बेहद उत्साहित दिखे. मुख्य सचिव ने सचिन तेंदुलकर को चिन्ह के तौर पर ताम्र पत्र भेंट किया.
यह भी पढ़ें:मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ग्रीनपार्क स्टेडियम की दूधिया रोशनी में बहाया पसीना