कानपुर: जिले के बिधनू थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़पुर में शुक्रवार शाम सड़क निर्माण के दौरान रिटायर्ड फौजी और ठेकेदार में झड़प हुई. मौके पर पहुंची भाजपा की वॉर्ड 87 की पार्षद मेनका सिंह सेंगर पर फौजी ने पिस्तल तान दी. जानकारी के अनुसार आरोपित के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है.
शुक्रवार को भाजपा पार्षद मेनका सिंह सेंगर सड़क का निर्माण करवा रही थीं. सड़क का निर्माण पार्षद के क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में हो रहा था. वहीं पहाड़पुर गांव में रिटायर फौजी उदय प्रताप सिंह को सड़क बनाना मंजूर नहीं था. उदय प्रताप सिंह ने सड़क बनाने को लेकर ठेकेदार से झड़प की. ठेकेदार ने इसकी सूचना पार्षद मेनका सिंह सेंगर को दी.
जानकारी के अनुसार सूचना पर पहुंचीं मेनका सेंगर पर रिटायर्ड फौजी ने पिस्टल तान दी. साथ ही भद्दी गालियां देकर पार्षद के साथ मारपीट भी की. पार्षद ने डायल 112 पर सूचित किया, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही फौजी फरार हो गया.
इसके बाद जब पार्षद अपने साथियों संग कार्यालय आ रही थीं तो दोबारा से रिटायर्ड फौजी ने उन्हें घेर लिया और पार्षद पर पिस्तल तान दी. दोबारा से पुलिस को सूचित किया गया तो तत्काल पुलिस ने पहुंचकर रिटायर्ड फौजी उदय प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया. वहीं घाटमपुर सीओ रवि सिंह ने बताया कि पार्षद की तहरीर पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है, इसके साथ ही उचित कार्रवाई की जा रही है.