ETV Bharat / state

सीसामऊ सीट पर हार का सिलसिला तोड़ने के लिए BJP ने पूर्व DGP को दी कमान

कानपुर में सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के नए प्रभारी राज्यसभा सांसद और यूपी के पूर्व डीजीपी बृजलाल ने बीजेपी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बूथ और सेक्टर कमेटियां हर हाल में पूरी तरह गठित होनी चाहिए.

पूर्व डीआईजी बृजलाल पहुंचे कानपुर.
पूर्व डीआईजी बृजलाल पहुंचे कानपुर.
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 3:08 PM IST

कानपुर: सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में लगातार चुनाव हार रही भाजपा ने वर्ष 2022 के 'रण' में इस सीट पर जीत हासिल करने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है. प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक और पार्टी के राज्यसभा सदस्य बृजलाल को इस सीट के लिए प्रभारी बनाया गया है. बुधवार को उन्होंने सर्किट हाउस में सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की और हार को जीत में बदलने का मंत्र भी बताया.

बीजेपी ने राज्यसभा सांसद बृजलाल को बनाया सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी
बीजेपी ने इस बार प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक और राज्यसभा सदस्य बृजलाल को सीसामऊ विधानसभा प्रभारी बनाकर सीसामऊ विधानसभा सीट पर जीत हासिल करने का दांव खेला है. बीजेपी 2022 विधानसभा चुनाव में सीसामऊ सीट पर जीत हासिल करना चाहती है. राज्यसभा सदस्य और सीसामऊ सीट से प्रभारी बनाये गये बृजलाल ने सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को हार को जीत में बदलने का मंत्र भी बताया.

बृजलाल ने पार्टी पदाधिकारियों से 2017 में विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव में मिले वोटों की जानकारी भी ली. पदाधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने बूथ और सेक्टर गठन की जानकारी हासिल की. उन्होंने कहा कि हर हाल में बूथ और सेक्टर कमेटियां गठित होनी चाहिए.

सीसामऊ प्रभारी बनाए गए बृजलाल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्षों के साथ भी बैठक की जायेगी. उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के जातीय आंकड़े भी जाने और बिलकुल निचले स्तर तक जाने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि वे खुद भी निचले स्तर तक जा कर बैठक करेगें और लोगों को घर-घर जा कर लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे.

कानपुर उत्तर के बीजेपी जिलाध्यक्ष सुनील बजाज ने क्या कहा
बैठक की अध्यक्षता कर रहे बीजेपी के उत्तर जिलाध्यक्ष सुनील बजाज ने बताया कि सीसामऊ, चुन्नीगंज, कौशलपुरी मंडलों के मंडल अध्यक्षों के साथ बैठक कर समीक्षा की जाएगी. अध्यक्षों से एक-एक बूथ की जानकारी ली जायेगी. उन्होंने बताया कि सभी पदाधिकारियों को घर-घर जाकर लोगों को पार्टी से जोड़ने का कार्य सौंपा गया है. बैठक में पिछले विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे सुरेश अवस्थी, कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के सह मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे.

कानपुर: सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में लगातार चुनाव हार रही भाजपा ने वर्ष 2022 के 'रण' में इस सीट पर जीत हासिल करने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है. प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक और पार्टी के राज्यसभा सदस्य बृजलाल को इस सीट के लिए प्रभारी बनाया गया है. बुधवार को उन्होंने सर्किट हाउस में सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की और हार को जीत में बदलने का मंत्र भी बताया.

बीजेपी ने राज्यसभा सांसद बृजलाल को बनाया सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी
बीजेपी ने इस बार प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक और राज्यसभा सदस्य बृजलाल को सीसामऊ विधानसभा प्रभारी बनाकर सीसामऊ विधानसभा सीट पर जीत हासिल करने का दांव खेला है. बीजेपी 2022 विधानसभा चुनाव में सीसामऊ सीट पर जीत हासिल करना चाहती है. राज्यसभा सदस्य और सीसामऊ सीट से प्रभारी बनाये गये बृजलाल ने सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को हार को जीत में बदलने का मंत्र भी बताया.

बृजलाल ने पार्टी पदाधिकारियों से 2017 में विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव में मिले वोटों की जानकारी भी ली. पदाधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने बूथ और सेक्टर गठन की जानकारी हासिल की. उन्होंने कहा कि हर हाल में बूथ और सेक्टर कमेटियां गठित होनी चाहिए.

सीसामऊ प्रभारी बनाए गए बृजलाल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्षों के साथ भी बैठक की जायेगी. उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के जातीय आंकड़े भी जाने और बिलकुल निचले स्तर तक जाने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि वे खुद भी निचले स्तर तक जा कर बैठक करेगें और लोगों को घर-घर जा कर लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे.

कानपुर उत्तर के बीजेपी जिलाध्यक्ष सुनील बजाज ने क्या कहा
बैठक की अध्यक्षता कर रहे बीजेपी के उत्तर जिलाध्यक्ष सुनील बजाज ने बताया कि सीसामऊ, चुन्नीगंज, कौशलपुरी मंडलों के मंडल अध्यक्षों के साथ बैठक कर समीक्षा की जाएगी. अध्यक्षों से एक-एक बूथ की जानकारी ली जायेगी. उन्होंने बताया कि सभी पदाधिकारियों को घर-घर जाकर लोगों को पार्टी से जोड़ने का कार्य सौंपा गया है. बैठक में पिछले विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे सुरेश अवस्थी, कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के सह मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.