कानपुर : अकबरपुर लोकसभा से महेंद्र सिंह यादव और देवेंद्र सिंह भोले चुनावी मैदान में हैं. वैसे तो यह दोनों एक दूसरे के विरोधी दल से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन सोमवार को नामांकन कराने पहुंचे दोनों नेता एक-दूसरे के सामने आ गए इस दौरान प्रसपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह यादव ने भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले और कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.
ऐसा नजारा शायद ही किसी ने आज तक देखा हो कि कोई प्रत्याशी अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी के नामांकन के दौरान पैर छू रहा हो. अकबरपुर लोकसभा से पिछले कई सालों से भाजपा जीतती चली आ रही है, शायद इस टोटके को लेकर प्रतिद्वंदी उम्मीदवार ने भाजपा प्रत्याशी का आशीर्वाद ले लिया.
अकबरपुर लोकसभा सीट पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से महेंद्र सिंह यादव और भाजपा पार्टी से देवेंद्र सिंह भोले ने नामांकन करवाने के लिए एक ही दिन चुना था.