ETV Bharat / state

संजीत हत्याकांड: पीड़ित परिवार से प्रियंका गांधी ने फोन पर की बातचीत

यूपी के कानपुर जिले के बहुचर्चित संजीत अपहरण हत्याकांड मामले में पीड़ित परिवार से प्रियंका गांधी वाड्रा ने फोन पर बातचीत की. इस दौरान प्रियंका गांधी ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

पीड़ित परिवार से बातचीत करती प्रियंका गांधी.
पीड़ित परिवार से बातचीत करती प्रियंका गांधी.
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 5:15 PM IST

Updated : Jul 27, 2020, 5:21 PM IST

कानपुर: संजीत हत्याकांड मामले में पीड़ित परिवार से प्रियंका गांधी वाड्रा ने फोन पर बातचीत की. इस दौरान प्रियंका गांधी ने फोन पर हर संभव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया. प्रियंका गांधी ने पीड़ित परिवार से कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता हमेशा उनके लिए खड़े हैं.

पीड़ित परिवार से बातचीत करतीं प्रियंका गांधी.

कांग्रेस नेता विकास अवस्थी और कनिष्क पांडेय ने फोन पर प्रियंका गांधी से पीड़ित परिवार की बात करवाई. वहीं इस दौरान प्रियंका गांधी ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

यह है पूरा मामला
22 जून की रात लैब टेक्नीशियन संजीत नौबस्ता स्थित हॉस्पिटल से बर्रा पटेल चौक के पास स्थित पैथालॉजी में सैंपल देने के लिए निकला था. सैंपल देकर उसे घर जाना था, लेकिन रास्ते से ही वह लापता हो गया. गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस ने जब संजीत की कॉल डिटेल निकलवाई तो पता चला कि संजीत की बात राहुल नामक एक युवक और एक युवती सहित कई अन्य लोगों से हुई थी. पिता चमनलाल ने राहुल के खिलाफ बेटे के अपहरण का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी. 13 जुलाई को पिता ने पुलिस के कहने पर फिरौती के 30 लाख रुपयों से भरा बैग भी अपहर्ताओं के कहने पर गुजैनी पुल से नीचे फेंक दिया था. इसके बावजूद अपहृत बेटा नहीं मिला. इसके बाद संजीत की हत्या होने की पुष्टि पुलिस ने कर दी.

पुलिस प्रशासन पर गिरी गाज
योगी सरकार ने कानपुर में लैब टेक्नीशियन संजीत यादव हत्याकांड में 11 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है. इसमें आईपीएस अपर्णा गुप्ता, डीएसपी मनोज कुमार गुप्ता, इंस्पेक्टर रणजीत राय, दो दारोगा राजेश और योगेंद्र प्रताप सिंह सहित छह सिपाही अवधेश, दिशु भारती, विनोद कुमार, सौरभ पांडे, मनीष और शिवप्रसाद को लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- बागपत में मुठभेड़ के दौरान शातिर अपराधी गिरफ्तार

कानपुर: संजीत हत्याकांड मामले में पीड़ित परिवार से प्रियंका गांधी वाड्रा ने फोन पर बातचीत की. इस दौरान प्रियंका गांधी ने फोन पर हर संभव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया. प्रियंका गांधी ने पीड़ित परिवार से कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता हमेशा उनके लिए खड़े हैं.

पीड़ित परिवार से बातचीत करतीं प्रियंका गांधी.

कांग्रेस नेता विकास अवस्थी और कनिष्क पांडेय ने फोन पर प्रियंका गांधी से पीड़ित परिवार की बात करवाई. वहीं इस दौरान प्रियंका गांधी ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

यह है पूरा मामला
22 जून की रात लैब टेक्नीशियन संजीत नौबस्ता स्थित हॉस्पिटल से बर्रा पटेल चौक के पास स्थित पैथालॉजी में सैंपल देने के लिए निकला था. सैंपल देकर उसे घर जाना था, लेकिन रास्ते से ही वह लापता हो गया. गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस ने जब संजीत की कॉल डिटेल निकलवाई तो पता चला कि संजीत की बात राहुल नामक एक युवक और एक युवती सहित कई अन्य लोगों से हुई थी. पिता चमनलाल ने राहुल के खिलाफ बेटे के अपहरण का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी. 13 जुलाई को पिता ने पुलिस के कहने पर फिरौती के 30 लाख रुपयों से भरा बैग भी अपहर्ताओं के कहने पर गुजैनी पुल से नीचे फेंक दिया था. इसके बावजूद अपहृत बेटा नहीं मिला. इसके बाद संजीत की हत्या होने की पुष्टि पुलिस ने कर दी.

पुलिस प्रशासन पर गिरी गाज
योगी सरकार ने कानपुर में लैब टेक्नीशियन संजीत यादव हत्याकांड में 11 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है. इसमें आईपीएस अपर्णा गुप्ता, डीएसपी मनोज कुमार गुप्ता, इंस्पेक्टर रणजीत राय, दो दारोगा राजेश और योगेंद्र प्रताप सिंह सहित छह सिपाही अवधेश, दिशु भारती, विनोद कुमार, सौरभ पांडे, मनीष और शिवप्रसाद को लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- बागपत में मुठभेड़ के दौरान शातिर अपराधी गिरफ्तार

Last Updated : Jul 27, 2020, 5:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.