कानपुर : आज 24 नवंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कानपुर पहुंच रहे हैं. राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी ने बताया कि 24 व 25 नवंबर को राष्ट्रपति का कानपुर में दो अलग अलग जगह का दौरा है.
जिलाधिकारी ने बताया कि इस दौरान राष्ट्रपति अपने मित्रों के साथ भी मुलाकात करेंगे. राष्ट्रपति भवन से आई सूची के आधार पर वह सर्किट हाउस में उनसे मुलाकात करेंगे. वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा सभी बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था की गई है.
राष्ट्रपति का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
- सुबह 9.45 बजे : दिल्ली से रवाना होंगे और 11.05 बजे चकेरी पहुंचेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद.
- 11.35 बजे : मेहरबान सिंह का पुरवा के लिए रवाना होंगे और 11.50 बजे पहुंचेंगे.
- 12.50 बजे तक कार्यक्रम में रहेंगे और एक बजे वहां से चलकर 1.20 बजे सिविल एयरोड्रम आएंगे.
- 1.30 बजे : सिविल एयरोड्रम से रवाना होंगे.
- 1.40 बजे सर्किट हाउस आएंगे.
- पांच बजे लोगों से मिलेंगे.
बता दें, राष्ट्रपति के आगमन को लेकर ही वायुसेना की टीम ने तीनों हेलीकाप्टर को हेलीपैड पर उतारा और हेलीपैड की स्थिति वहां धूल तो नहीं उड़ेगी, कोई पेड़ समस्या तो नहीं बनेगा आदि देखा. पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता एसपी ओझा ने वायुसेना के अफसरों को हेलीपैड की जानकारी दी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप